W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Miss Universe से Baaghi Universe में एंट्री लेंगी Harnaaz Kaur Sandhu

बागी 4 में हरनाज संधू का बॉलीवुड डेब्यू

06:41 AM Dec 15, 2024 IST | Anjali Dahiya

बागी 4 में हरनाज संधू का बॉलीवुड डेब्यू

miss universe से baaghi universe में एंट्री लेंगी harnaaz kaur sandhu

हरनाज संधू इससे पहले साल 2022 में रिलीज हुई पंजाबी फिल्म बाई जी कुट्टंगे और साल 2023 में यारां दियां पौन बारां में नजर आ चुकी हैं।

ए.हर्षा के डॉयरेक्शन में बन रहीं बागी 4 में सोनम बाजवा भी नजर आएंगी। टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर सोनम बाजवा की तस्वीर शेयर की थी। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘रिबेल फैमिली में आपका स्वागत है, सोनम के बागी 4 में एंट्री लेने से मैं काफी एक्साइटेड हूं।’

विलेन के किरदार में नजर आएंगे संजय दत्त

सोनम बाजवा से पहले मेकर्स ने फिल्म में संजय दत्त की एंट्री को ऑफिशियल किया था। एक्टर ने खुद फिल्म का दूसरा पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया था। जिसमें वह काफी खूंखार रोल में नजर आ रहे थे। फिल्म में एक्टर विलेन के किरदार में नजर आएंगे।

2025 में रिलीज होगी फिल्म

बागी 4 में टाइगर श्रॉफ बतौर लीड एक्टर एक्शन करते नजर आएंगे। साथ ही फिल्म में जिमी शेरगिल भी मुख्य भूमिका में दिख सकते हैं। बागी 4 अगले साल 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

मिस यूनिवर्स हरनाज संधू बागी 4 से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फिल्म के मेकर्स ने हरनाज की एंट्री को कंफर्म किया है। पोस्ट शेयर करते हुए टीम ने कैप्शन में लिखा है – ‘मिस यूनिवर्स से लेकर बागी यूनिवर्स में हरनाज कौर का स्वागत है। साथ ही टीम ने हरनाज को रिबेल लेडी नाम भी दिया है।

View this post on Instagram

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay)

View this post on Instagram

A post shared by Nadiadwala Grandson (@nadiadwalagrandson)

हरनाज संधू की एंट्री के बाद से ट्रेंड कर रही है फिल्म

बागी 4 मिस यूनिवर्स हरनाज संधू की एंट्री की अनाउंसमेंट के बाद से गूगल पर ट्रेंड कर रही है। फिल्म मेकर्स ने हरनाज की एंट्री को ऑफिशियल कर दिया है। इस फिल्म से वो बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। जिसके चलते अब फिल्म ट्रेंड में है।

Advertisement W3Schools
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×