Miss Universe से Baaghi Universe में एंट्री लेंगी Harnaaz Kaur Sandhu
बागी 4 में हरनाज संधू का बॉलीवुड डेब्यू
हरनाज संधू इससे पहले साल 2022 में रिलीज हुई पंजाबी फिल्म बाई जी कुट्टंगे और साल 2023 में यारां दियां पौन बारां में नजर आ चुकी हैं।
ए.हर्षा के डॉयरेक्शन में बन रहीं बागी 4 में सोनम बाजवा भी नजर आएंगी। टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर सोनम बाजवा की तस्वीर शेयर की थी। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘रिबेल फैमिली में आपका स्वागत है, सोनम के बागी 4 में एंट्री लेने से मैं काफी एक्साइटेड हूं।’
विलेन के किरदार में नजर आएंगे संजय दत्त
सोनम बाजवा से पहले मेकर्स ने फिल्म में संजय दत्त की एंट्री को ऑफिशियल किया था। एक्टर ने खुद फिल्म का दूसरा पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया था। जिसमें वह काफी खूंखार रोल में नजर आ रहे थे। फिल्म में एक्टर विलेन के किरदार में नजर आएंगे।
2025 में रिलीज होगी फिल्म
बागी 4 में टाइगर श्रॉफ बतौर लीड एक्टर एक्शन करते नजर आएंगे। साथ ही फिल्म में जिमी शेरगिल भी मुख्य भूमिका में दिख सकते हैं। बागी 4 अगले साल 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।