Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

स्पिन के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं हैरी ब्रूक, माइकल वॉन ने दी बड़ी सलाह

ब्रूक की स्पिन कमजोरी पर वॉन ने उठाए सवाल, दी तकनीकी सलाह

04:11 AM Feb 05, 2025 IST | Nishant Poonia

ब्रूक की स्पिन कमजोरी पर वॉन ने उठाए सवाल, दी तकनीकी सलाह

इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक की स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ कमजोरी हाल ही में खत्म हुई टी20 सीरीज में साफ देखने को मिली। भारत ने इस सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया और ब्रूक का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने पांच मैचों में सिर्फ 91 रन बनाए और उनका औसत मात्र 18.20 रहा। सबसे बड़ी बात यह रही कि हर मैच में वह स्पिनर्स के खिलाफ आउट हुए—तीन बार वरुण चक्रवर्ती ने और दो बार रवि बिश्नोई ने उन्हें पवेलियन भेजा।

इसी बीच, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी ब्रूक की इस कमजोरी को उजागर किया है। उनका मानना है कि ब्रूक स्पिनर्स को ज्यादा सम्मान नहीं देते और हर गेंद को मारने की कोशिश करते हैं, जो उनकी सबसे बड़ी गलती है।

Advertisement

वॉन ने ब्रूक की तकनीक पर उठाए सवाल

माइकल वॉन ने अपने कॉलम में लिखा, “ब्रूक को स्पिन के खिलाफ खेलने की क्षमता है, लेकिन वह जरूरत से ज्यादा आक्रामक रुख अपनाते हैं। वह सोचते हैं कि हर गेंद को बाउंड्री के बाहर भेज सकते हैं, लेकिन ऐसा करना हमेशा संभव नहीं होता।”

वॉन ने यह भी बताया कि इंग्लैंड के बल्लेबाज स्पिन के खिलाफ लगातार संघर्ष कर रहे हैं, और यह समस्या सिर्फ ब्रूक तक सीमित नहीं है। उन्होंने कहा, “इंग्लैंड ने 2023 और 2024 के वर्ल्ड कप में भी यही कमजोरी दिखाई थी। अगर उन्हें भारत जैसी टीम के खिलाफ सफल होना है, तो स्पिन के खिलाफ बेहतर रणनीति अपनानी होगी।”

जो रूट से सीखने की सलाह

माइकल वॉन ने ब्रूक को सलाह दी कि उन्हें इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट से सीखना चाहिए कि स्पिन के खिलाफ कैसे टिककर खेला जाता है।

उन्होंने कहा, “रूट स्पिन के खिलाफ बेहतरीन तकनीक अपनाते हैं। वह बैकफुट पर जाकर लेग साइड में गैप ढूंढते हैं, तेजी से सिंगल-डबल लेते हैं और फील्ड को मात देते हैं। ब्रूक को भी सिर्फ चौकों-छक्कों के बारे में सोचने के बजाय स्ट्राइक रोटेट करना सीखना होगा।”

वनडे में भी बड़ी चुनौती

ब्रूक के लिए भारत के खिलाफ वनडे सीरीज भी आसान नहीं होने वाली। वर्ल्ड कप 2023 में उन्होंने भारत में खेले 6 मैचों में 169 रन बनाए थे, लेकिन उनका औसत सिर्फ 28.16 का था। ऐसे में आगामी वनडे सीरीज में भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ उनका प्रदर्शन देखने लायक रहेगा।

इंग्लैंड की प्लेइंग XI

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले वनडे के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। जो रूट 14 महीने बाद वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं।

इंग्लैंड की टीम:

बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, साकिब महमूद।

Advertisement
Next Article