IPL से फिर बाहर हुए हैरी ब्रूक, इंग्लैंड क्रिकेट को दी अपनी प्राथमिकता
दिल्ली कैपिटल्स को झटका, हैरी ब्रूक ने IPL 2025 से नाम वापस लिया
IPL 2025 शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं, लेकिन इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक ने एक बार फिर टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। लगातार दूसरी बार IPL से बाहर होकर ब्रूक अब दो साल के बैन की कगार पर हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें इस सीजन 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन अब टीम आखिरी वक्त पर उनकी गैरमौजूदगी से परेशान है।
ब्रूक ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट शेयर करते हुए माफ़ी मांगी और कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं है कि लोग उनकी बात समझ पाएंगे।
ब्रूक ने क्या लिखा?
“मैंने IPL 2025 से हटने का बहुत मुश्किल फैसला लिया है। दिल्ली कैपिटल्स और उनके फैंस से दिल से माफ़ी चाहता हूं। बचपन से मेरा सपना था इंग्लैंड के लिए खेलने का और फिलहाल मेरा पूरा फोकस अपने देश के लिए खेलने पर है।”
उन्होंने आगे लिखा, “पिछले कुछ महीनों से मैं काफी व्यस्त था और अब मुझे थोड़ा आराम चाहिए ताकि मैं इंग्लैंड की अगली सीरीज के लिए खुद को पूरी तरह तैयार कर सकूं। मैं जानता हूं कि सभी लोग मेरी बात नहीं समझेंगे, लेकिन मुझे वही करना है जो मुझे सही लगे।”
ब्रूक पर लग सकता है बैन?
IPL के नियमों के मुताबिक, अगर कोई विदेशी खिलाड़ी ऑक्शन में नाम देकर टीम में चुने जाने के बाद बिना चोट या मेडिकल कारण के सीजन से हटता है, तो उस पर अगले दो IPL सीजन के लिए बैन लगाया जा सकता है। ब्रूक के मामले में उनकी कोई चोट नहीं है, इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि BCCI और IPL गवर्निंग काउंसिल क्या फैसला लेती है।
— Harry Brook (@Harry_Brook_88) March 9, 2025
दिल्ली कैपिटल्स की मुश्किलें बढ़ीं
ब्रूक की गैरहाजिरी ने दिल्ली कैपिटल्स की टेंशन बढ़ा दी है। अभी तक टीम ने अपने कप्तान का नाम नहीं घोषित किया है। अक्षर पटेल और केएल राहुल को कप्तानी का दावेदार माना जा रहा है। ऐसे में आखिरी समय पर टीम को ना सिर्फ ब्रूक का रिप्लेसमेंट ढूंढना है, बल्कि नया लीडर भी तय करना है।
अब देखना होगा कि क्या ब्रूक भविष्य में IPL में वापसी कर पाएंगे या फिर उनका करियर IPL से पहले ही खत्म हो जाएगा।