हैरी क्रिकेट अकादमी ने खिताब जीता
जीएस हैरी क्रिकेट अकादमी ने ऋषिमोहन मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर-19 जीत लिया है। हैरी अकादमी ने पहले खेलते हुए 30 ओवर में पांच विकेट पर 189 रन बनाए।
09:41 AM Oct 23, 2019 IST | Desk Team
नई दिल्ली : जीएस हैरी क्रिकेट अकादमी ने ऋषिमोहन मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर-19 जीत लिया है। हैरी अकादमी ने पहले खेलते हुए 30 ओवर में पांच विकेट पर 189 रन बनाए। जवाब में देव क्रिकेट अकादमी 102 रन पर ढेर हो गई। विजयी टीम की ओर से सिद्ध राणा और अभिषेक ने 51-51 तथा कृतज्ञदेव ने 36 रन बनाए और पराजित टीम की ओर से विक्की ने सर्वाधिक 37 और देवेंद्र ने 26 रन बनाए।
Advertisement
सिद्ध राणा और पंकज ने 3-3 तथा विपुल राजपूत ने 2 विकेट लिए जबकि देव अकादमी की ओर से विक्की ने तीन विकेट लिए। संयुक्त मैन ऑफ द मैच विजेता सिद्ध राणा और पंकज रहे। अभिषेक बेस्ट बैट्समैन, विक्की बैस्ट बॉलर, लकी बैस्ट विकेटकीपर, प्रसन्नजीत बैस्ट फील्डर और सिद्ध राणा मैन आफ द टूर्नामेंट रहे। आयोजित सुनील अरोड़ा थे और मुख्य अतिथि गुरुशरण हैरी ने खिलाड़ियों को आर्शीवाद दिया और खेल भावना से खेलने का आह्वान किया।
Advertisement