टॉप न्यूज़भारतविश्व
राज्य | दिल्ली NCRहरियाणाउत्तर प्रदेशबिहारछत्तीसगढ़राजस्थानझारखंडपंजाबजम्मू कश्मीरउत्तराखंडमध्य प्रदेश
बिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

गोल्डन बूट की दौड़ में केन सबसे आगे

हैरी केन गोल्डन बूट की दौड़ में सबसे आगे बने हुए हैं लेकिन रोमेलु लुकाकु अगले 2 मैचों में अच्छा प्रदर्शन करके यह प्रतिष्ठित पुरस्कार हासिल कर सकते हैं।

11:41 AM Jul 09, 2018 IST | Desk Team

हैरी केन गोल्डन बूट की दौड़ में सबसे आगे बने हुए हैं लेकिन रोमेलु लुकाकु अगले 2 मैचों में अच्छा प्रदर्शन करके यह प्रतिष्ठित पुरस्कार हासिल कर सकते हैं।

नई दिल्ली : विश्व कप अब जबकि अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है तब इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन गोल्डन बूट की दौड़ में सबसे आगे बने हुए हैं लेकिन बेल्जियम के रोमेलु लुकाकु अगले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन करके यह प्रतिष्ठित पुरस्कार हासिल कर सकते हैं। विश्व कप में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी को गोल्डन बूट का पुरस्कार मिलता है। हैरी केन ने अब तक छह गोल किये हैं जबकि उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी लुकाकु के नाम पर चार गोल दर्ज हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को अब दो-दो मैच खेलने को मिलेंगे और ऐसे में सेमीफाइनल के दौरान टीमों के प्रदर्शन के अलावा केन और लुकाकु पर भी निगाह लगी रहेगी।

Advertisement

लुकाकु के अलावा रूस के डेनिस चेरिसेव और पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने भी विश्व कप 2018 में चार-चार गोल किये लेकिन उनकी टीमें खिताब की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। इनके अलावा छह खिलाड़ियों ने तीन-तीन गोल किये हैं। इनमें फ्रांस के काइलियान मबापे और एंटोनी ग्रीजमैन भी शामिल हैं। फ्रांस जब दस जुलाई को पहले सेमीफाइनल में बेल्जियम से भिड़ेगा तो लुकाकु के अलावा इन दोनों फुटबॉलरों का गोल उन्हें गोल्डन बूट के करीब ले जा सकता है।

जिन अन्य खिलाड़ियों के नाम पर तीन-तीन गोल दर्ज हैं उनमें रूस के आर्टम दिजुबा, उरूग्वे के एडिनसन कवानी, स्पेन के डिएगो कोस्टा और कोलंबिया के येरी मिना शामिल हैं। ये सभी टीमें विश्व कप से विदा हो चुकी हैं। फिलहाल केन का दावा गोल्डन बूट पर सबसे मजबूत है। इंग्लैंड 11 जुलाई को क्रोएशिया के खिलाफ दूसरा सेमीफाइनल खेलेगा और केन इस मैच में स्कोर करके अपने करीबी प्रतिद्वंद्वियों से गोल अंतर बढ़ाना चाहेंगे।

Advertisement
Next Article