कौन है Harsh Varrdhan Kapoor जो फिल्मी परिवार से होने के बाद भी Bollywood में नहीं बना पाए अपनी पहचान?
Harsh Varrdhan Kapoor Birthday Special: बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन कपूर भले ही अपनी फिल्मों से अब तक कोई बड़ी सफलता हासिल न कर पाए हों, लेकिन अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल, फैशन सेंस और अनोखी पसंद की वजह से वह अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। बता दें, फिल्मी घराने से ताल्लुक रखने वाले हर्षवर्धन, पॉपुलर एक्टर अनिल कपूर और सोनम कपूर के परिवार से हैं। जहां उनके पिता और उनकी बहन ने बॉलीवुड में अपना खास मुकाम बनाया है, वहीं हर्षवर्धन अभी भी बॉलीवुड में होनी पहचान बनाने के लिए स्ट्रगल कर रहें है।
Harsh Varrdhan Kapoor Story: ‘बॉम्बे वेलवेट’ में किया काम

हर्षवर्धन ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने सफर की शुरुआत बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की थी। उन्होंने 2014 में अनुराग कश्यप की फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ में काम किया था। इसके बाद 2016 में उन्होंने राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘मिर्ज्या’ से एक्टिंग डेब्यू किया। फिल्म से दर्शकों और मेकर्स को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाई।
Harsh Varrdhan Kapoor Career: पिता के साथ की फिल्म

इसके बाद उन्होंने ‘भावेश जोशी सुपरहीरो’ में एक अलग तरह का किरदार निभाया, जिसने उनकी एक्सपेरिमेंटल चॉइस को जरूर दर्शाया, हालांकि यह फिल्म भी कमर्शियल हिट नहीं बन सकी। हर्षवर्धन बाद में अपने पिता अनिल कपूर के साथ ‘एके वर्सेस एके’ में एक छोटे लेकिन यादगार रोल में नजर आए। बता दें, 2022 में आई नेटफ्लिक्स फिल्म ‘थार’ में उन्होंने अनिल कपूर के साथ स्क्रीन शेयर की, जहां उनकी परफॉर्मेंस की तारीफ हुई।
5 करोड़ का अपार्टमेंट

फिल्मों से दूरी बनाने के बावजूद हर्षवर्धन कपूर लगातार चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने मुंबई में करीब 5 करोड़ रुपए का एक शानदार अपार्टमेंट खरीदा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह आलीशान घर ‘द स्मोकी हिल सीएचएस लिमिटेड’ में स्थित है और इसका कार्पेट एरिया लगभग 970 स्क्वायर फीट है। यह लोकेशन मुंबई के सबसे प्रीमियम इलाकों में से एक मानी जाती है, जहां से बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) और लोअर परेल जैसे बिजनेस हब के बेहद करीब हैं।
View this post on Instagram
पॉपुलर स्टार किड्
हर्षवर्धन फिटनेस, फैशन और आर्ट के शौकीन हैं। वह अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर स्टाइलिश तस्वीरें शेयर करते हैं, जो उनके फैंस के बीच खूब वायरल होती हैं। कहा जा सकता है कि भले ही उन्होंने अब तक फिल्मों में बड़ी सफलता हासिल नहीं की, लेकिन अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल और रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट्स की वजह से हर्षवर्धन कपूर बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं।

Join Channel