For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Hardik Pandya की T20 World Cup में जगह को लेकर Harsha Bhogle ने चौंकाया

09:46 AM Apr 15, 2024 IST | Ravi Kumar
hardik pandya की t20 world cup में जगह को लेकर harsha bhogle ने चौंकाया

Hardik Pandya का पिछला कुछ समय काफी ज्यादा खराब रहा है। जिस बिग हिटिंग और फिनिशिंग के लिए उन्हें जाना जाता था इस आईपीएल में वह वैसा करने में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं। उनके लिए आईपीएल 2024 बल्ले और गेंद दोनों से ही अब तक कुछ खास नहीं रहा है। ऊपर से कप्तानी का विषय तो जगजाहिर है। हर समय हार्दिक आलोचकों के निशाने पर बने हुए हैं। भले ही कई पूर्व क्रिकेटर्स, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और महान बल्लेबाज विराट कोहली भी फैंस को ऐसा करने से मना कर चुके हैं लेकिन इसके बावजूद फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर है। फैंस का तो यह कहना है कि अब हार्दिक की T20 World Cup में जगह बनाने पर भी खतरा मंडरा रहा है।

HIGHLIGHTS

  • एक जून से होगा T20 World Cup 2024 का आगाज
  • Hardik Pandya का बुरा फॉर्म चिंता का विषय
  • कप्तानी में भी छाप नहीं छोड़ सके "हार्दिक" अभी तक


आपको बता दें कि एक जून से T20 World Cup 2024 का आगाज होना है, जिसके लिए भारतीय टीम का चयन जल्द किया जाना है। हार्दिक की वैसे तो T20 World Cup में जगह फिक्स समझी जा रही है। लेकिन इस बीच मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने वर्ल्ड कप टीम में हार्दिक की जगह को लेकर बड़ा सवाल खड़ा किया है।
हर्षा भोगले ने क्रिकबज के साथ बातचीत करते हुए कहा, "अगर हार्दिक गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं, तो क्या वह टी-20 वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में जगह बना पाएंगे? अगर वह गेंदबाजी नहीं करेंगे, तो क्या वह भारत के टॉप छह बैटर में शामिल हैं? इस बात से मैं पूरी तरह से सहमत हूं, क्योंकि अगर वह गेंदबाजी नहीं करते हैं और जबरदस्त अंदाज में फिनिश नहीं कर पा रहे हैं, तो उन्हें ऊपर आकर बल्लेबाजी करनी चाहिए जहां सारा कॉम्पिटिशन है।"


आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। हार्दिक ने इस सीजन अब तक खेले 6 मैचों में सिर्फ 132 रन जड़े हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में हार्दिक एक भी अर्धशतक तक नहीं जमा सके हैं। गेंदबाजी में भी वह छह मैचों में मात्र तीन विकेट निकाल सके हैं। हार्दिक ने 11 ओवर फेंके हैं और इस दौरान 132 रन खर्च किए हैं। मुंबई के कप्तान का इस सीजन इकॉनमी 12 का रहा है। उनकी कप्तानी भी पिछले 2 सीजन की तरह नहीं रही है। अगर भारतीय टीम की बात की जाए हार्दिक पंड्या के अलावा भारत के पास शिवम् दुबे का विकल्प मौजूद है। जो बल्लेबाजी में पिछले 2 साल से जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। वहीं वह बीच के ओवरों में उपयोगी गेंदबाजी भी कर रहे हैं। अब देखना काफी रोचक होगा कि चयनकर्ताओं टी20 वर्ल्ड कप के लिए किस तरह टीम का चयन करते हैं और किन खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज और अमेरिका का टिकट देती है।
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का चयन जल्द ही होना है। भारतीय टीम अमेरिका और वेस्टइंडीज की धरती पर होने वाले विश्व कप में अपने अभियान का आगाज 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी। इसके बाद अगले मैच में टीम इंडिया की भिड़ंत पाकिस्तान के साथ होगी।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Ravi Kumar

View all posts

I have a vision to prepare myself as well as others in such a way that our tomorrow becomes wonderful.

Advertisement
×