टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

हरसिमरत बादल ने तख्त श्री दमदमा साहिब नतमस्तक होकर वाहेगुरू का किया शुक्रानाझूठे बर्तन साफ किए, लंंगर भी छका

बीबा हरसिमरत कौर बादल ने लगातार दूसरी बार केंद्रीय सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद आज पहली बार तख्त श्री दमदमा साहिब में नतमस्तक होकर वाहेगुरू और लोगों का धन्यवाद किया

01:52 PM Jun 02, 2019 IST | Shera Rajput

बीबा हरसिमरत कौर बादल ने लगातार दूसरी बार केंद्रीय सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद आज पहली बार तख्त श्री दमदमा साहिब में नतमस्तक होकर वाहेगुरू और लोगों का धन्यवाद किया

लुधियाना-तलवंडी साबो : बीबा हरसिमरत कौर बादल ने  लगातार दूसरी बार केंद्रीय सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद आज पहली बार तख्त श्री दमदमा साहिब में नतमस्तक होकर वाहेगुरू और लोगों का धन्यवाद किया। सबसे पहले वह जीत की खुशी में रखवाएं गए श्री अखंड पाठ साहिब की अरदास में शामिल हुए और इसके बाद उन्होंने विजयी बनाने वाले मतदाताओं का धन्यवाद भी किया। तत्पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरसिमरत कौर बादल ने पंजाब सरकार पर तीखे निशाने साधे। 
उन्होंने उनके परिवार पर बेअदबी के झूठे दोष लगाने वालों का नाश हो जाने की बात भी कही। इस दौरान भारी इकटठ को संबोधित करते हुए उनकी आंखों में खुशी की अश्रुधारा गिरने लगी। फिर उन्होंने भावुक होकर संगत को कहा कि आपने जालिम सरकार का मुकाबला करके मुझे जिताया है, इसलिए मेरा रोम-रोम आपका कर्जाई रहेंगा।
 उन्होंने यह भी कहा कि वह बठिण्डा हलके की तन-मन और धन से सेवा करेंगी। उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि वाहेगुरू की मेहर और लोगों के प्यार का सदका कि वह आज इतने ऊंचे पद पर पहुंचा देंगे। बीबा बादल ने कहा कि आज तो वह वाहेगुरू का शुक्राना करने आई है और आने वाले   दिनों में वह इलाके के लोगों का धन्यवाद करने घर-घर जाएंगी, जिन्होंने सरकार से टक्कर लेकर उनकी जीत के लिए मेहनत की है।  
इस अवसर पर शिरोमणि कमेटी के पूर्व प्रधान कृपाल सिंह बडूंगर और शिरोमणि कमेटी के सदस्य मोहन सिंह भंगी, हलका प्रधान भाग सिंह काका, रंजीत मलकाना, पूर्व सरपंच गुरजीवन गाटवाली समेत बड़ी संख्या में अकाली आगु मोजूद थे।
मंत्री पद पर आसीन होने के बाद हरसिमरत कौर बादल शनिवार को तख्त श्री दमदमा साहिब पहुंची। वह बठिंडा से लगातार तीसरी बार सांसद बनी हैं। माथा टेकने उपरांत उन्होंने लंगर हाल में जाकर प्रसादा छका और कुछ देर तक गुरू घर में संगत के जूठे बर्तन भी साफ किए।
हरसिमत कौर बादल का तख्त साहिब पहुंचने पर पूर्व विधायक जीत महिंदर सिंह सिद्धू की अगुवाई में अकाली-भाजपा वर्करों ने जोरदार स्वागत किया। गुरुद्वारा श्री दमदमा साहिब में श्री अखंड पाठ साहिब के भोग मौके हजूरी रागी जत्थे की ओर से शब्द कीर्तन राही संगत को निहाल किया गया। तख्त साहिब के हेेड ग्रंथी भाई गुरजंट सिंह ने शुक्राने की अरदास की।
स्मरण रहे कि हरसिमरत को मोदी सरकार में दोबारा फूड प्रोसेसिंग (खाद्य प्रसंस्करण) मंत्रालय मिला है। इससे पंजाब में एक बार फिर कृषि आधारित औद्योगिक यूनिटों के लगने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले कार्यकाल के दौरान भी हरसिमरत ने कृषि आधारित कई प्रोजेक्ट पंजाब में लगवाए थे। इनमें से कुछ शुरू हो गए हैं और कुछ का शिलान्यास हुआ है और उन पर काम चल रहा है।
– सुनीलराय कामरेड
Advertisement
Advertisement
Next Article