हरसिमरत कौर ने पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री पर एम्स परियोजना में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ब्रह्म मोहिन्द्रा पर 925 करोड़ रुपये की बठिंडा एम्स परियोजना के लिए अस्थायी परिसर की स्थापना से पीछे हटने का आरोप लगाया।
08:06 PM Mar 23, 2019 IST | Desk Team
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) नेता एवं बठिंडा से सांसद हरसिमरत कौर बादल ने शनिवार को पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ब्रह्म मोहिन्द्रा पर 925 करोड़ रुपये की बठिंडा एम्स परियोजना के लिए अस्थायी परिसर की स्थापना से पीछे हटने का आरोप लगाया। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि मोहिन्द्रा ने आम आदमी पार्टी और पंजाब एकता पार्टी के साथ मिलकर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) परिजोजना के खिलाफ षडयंत्र रचा। शिअद नेता ने पूछा, ‘पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ब्रह्म मोहिन्द्रा को बताना चाहिये कि उन्होंने अपना काम क्यों नहीं किया और एम्स के लिये अस्थायी परिसर की स्थापना की खातिर केंद्र सरकार से संपर्क क्यों नहीं किया।’
Advertisement
Advertisement