टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

टकसाली नेता के खिलाफ मैदान में उतरी हरसिमरत कौर बादल

केंद्रीय मंत्री बीबी हरसिमरत कौर बादल ने तलवंडीसाबो के माता साहिब कौर गल्र्ज कालेज में डिग्रीयों के बांटने की अध्यक्षता करते हुए कहा कि युवतियों को

08:07 PM Nov 11, 2018 IST | Desk Team

केंद्रीय मंत्री बीबी हरसिमरत कौर बादल ने तलवंडीसाबो के माता साहिब कौर गल्र्ज कालेज में डिग्रीयों के बांटने की अध्यक्षता करते हुए कहा कि युवतियों को

लुधियाना-तलवंडीसाबो : केंद्रीय मंत्री बीबी हरसिमरत कौर बादल ने तलवंडीसाबो के माता साहिब कौर गल्र्ज कालेज में डिग्रीयों के बांटने की अध्यक्षता करते हुए कहा कि युवतियों को समाज में ऊंचा उठने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कालेज उत्थान के लिए 10 लाख रूपए की ग्रांट देने का भी ऐलान किया। इस संबंध में कालेज के प्रिंसीपल डॉ कमलजीत कौर ने हरसिमरत कौर बादल का शुक्रिया भी किया।

Advertisement

हरसिमरत कौर बादल ने पंजाब के केबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधते हुए कहा कि सिद्धू साहिब ने तो 65 लोगों की हत्या करवाई है। उनके द्वारा दिए गए चैक बाउंस हो रहे है। बीबी हरसिमरत कौर बादल ने यह भी कहा कि नवजोत सिद्धू के ड्रामों को सभी जानते है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गूंगी-बहरी राजे की सरकार में किसान मंडियों के अंदर दुर्दशा झेल रहे है।

टीपू सुल्तान पर उंगली उठाने वाले देश के गद्दार है – शाही इमाम पंजाब

उन्होंने मंडी में किसानों की मौत हो जाने पर दुख प्रकट करते कहा कि पंजाब सरकार ने जान-बूझकर गेहूं की नमी की मात्रा कम की है और किसानों द्वारा इस वर्ष काली दिवाली मनाई गई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल पार्टी के हाईकमान जहां से भी चुनाव लडऩे का हुकम करेंगे, वह वही से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी।

अकाली दल के प्रधान और अपने पति सुखबीर बादल के विरोध में उतरे बागी टकसालियों को जवाब देते हुए हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि जिन नेताओं को लोग नकार चुके है, उन्हें हाई मान से इस्तीफा मांगने का कोई अधिकार नहीं है।

इस अवसर पर मिलक फैड के पूर्व चेयरमेन अमरजीत सिंह खानां ने भी विशेष तौर पर शिरकत करके बीबी बादल द्वारा लड़कियों के दिए जा रहे योगदान की प्रशंसा की।

–  सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Next Article