W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Hartalika Teej Geet Lyrics: हरतालिका तीज पर सुने ये सदाबहार गीत, झूम उठेगा आपका तन-मन

12:20 PM Aug 26, 2025 IST | Shweta Rajput
hartalika teej geet lyrics  हरतालिका तीज पर सुने ये सदाबहार गीत  झूम उठेगा आपका तन मन
Hartalika Teej Geet Lyrics

Hartalika Teej Geet Lyrics: हरतालिका तीज आज 26 अगस्त को मनाया जा रहा है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा करती हैं और पूरे 16 श्रृंगार करती हैं। हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि हरतालिका तीज पर सुहागिन महिलाओं द्वारा निर्जला व्रत रखने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। हरतालिका तीज हिंदू धर्म का काफी खास त्योहार है। इस पवित्र दिन पर सभी महिलाएं माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा करती हैं और अपने वैवाहिक जीवन के प्रार्थना करती हैं।

हरतालिका तीज का त्योहार हर सुहागन महिला के लिए बेहद खास होता है। इस दिन सभी सुहागिन महिलाएं माता पार्वती को पूजा करते समय श्रृंगार का सामान अर्पित करती हैं। यह दिन सभी सुहागिन महिलाओं और कुंवारी कन्याओं के लिए काफी खास है। इस दिन सभी कुंवारी कन्याएं भी योग्य वर के लिए माता पार्वती और भगवान शिव से प्रार्थना करती हैं और पूरी श्रद्धा से व्रत रखती हैं। हरतालिका तीज का ये पर्व खासतौर पर उत्तर भारत में मनाया जाता है। इस दिन आप इन सदाबहार गीतों को सुनकर इस दिन को और भी खास बना सकती हैं।

Teej festival Geet: हरतालिका तीज पर सुने ये सदाबहार गाने

1. भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे

भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे
वो तो गौरा से प्यार कर बैठे

मैंने ढोलक मंगाई भोले के लिए
वो तो डमरू से प्यार कर बैठे
भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे

मैंने गाड़ी मंगाई भोले के लिए
वो तो नंदी से प्यार कर बैठे
भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे

मैंने माला मंगाई भोले के लिए
वो तो नागो से प्यार कर बैठे
भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे

मैंने भोजन मंगाया भोले के लिए
वो तो भंगिया से प्यार कर बैठे
भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे

मैंने गागर भराई भोले के लिए
वो तो गंगा से प्यार कर बैठे
भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे
वो तो गौरा से प्यार कर बैठे

Teej festival Geet Songs
Teej festival Geet

2. सजे है अंबर सजी है धरती

सजे है अंबर सजी है धरती
सजे है अंबर सजी है धरती
सजी पुरी आकाश जी

गौरा जी को लेने आए मेरे भोलेनाथ जी
घुंघट में चंदा सी लगे मेरी मैया पार्वती
मन मोहक सा रूप है लगे मेरे भोलेनाथ की
मिलन की मंगल घड़ी है आई शक्ति शिव के साथ जी
गौरा जी को लेने आये मेरे भोलेनाथ जी

सजे है काशी सजी उज्जैनी
सजी पुरी कैलाश जी
गौरा जी को लेने ऐ मेरे भोलेनाथ जी
थामा हाथ मा गौरा का मेरे भोलेनाथ ने
बचन दिया है साथ रहेंगे हर मुश्किल हालत में
मिलन की मंगल घड़ी है आई शक्ति शिव के साथ जी
गौरा जी को लेने ऐ मेरे भोलेनाथ जी

सजी हिमाचल सजी हिमालयसजी पुरी बरात जी
गौरा जी को लेने ऐ मेरे भोलेनाथ जी
सात फिरो से आज बनेगी पार्वती भोलेनाथ की
पुष्प की वर्षा देव करे है नमन करे हर बार जी
मिलन की मंगल घड़ी है आई शक्ति शिव के साथ जी

गौरा जी को लेने ऐ मेरे भोलेनाथ जी
सजे है अंबर साजी है धरती
सजी पुरी आकाश जी
गौरा जी को लेने आए

Hartalika Teej Geet
Hartalika Teej Geet

Also Read:- Hartalika Teej Puja Samagri: ​हरतालिका तीज की पूजा में जरूर शामिल करें ये 12 सामग्री, बिना इनके पूजा मानी जाएगी अधूरी

3. प्यार मिल जाये पिया का प्यार मिल जाए

प्यार मिल जाये पिया का प्यार मिल जाए
हाँ ऐसा प्यार मिल जाए
गौरी शंकर जी के जैसी जोड़ी बन जाए
हाँ ऐसी जोड़ी बन जाए
तोड़े से ना टूटे, छोड़े से ना छूटे
ऐसे बंध जाए, ऐसे बंध जाए

प्रीत हो जाए अमर ये
प्रीत हो जाए
प्रीत की रीत हो जाए

रंग में रंग जाए
सिंदूरी रंग में रंग जाए
हो हम भी ऐसे रंग जाए
गौरी मैया जैसे रंगी है
शिवजी के रंग में
ओ हम भी ऐसे रंग जाए

हम ने जो सपने बूने हैं
आंखो में जो सजे हैं
पूरे हो जाए, पूरे हो जाए
जन्मो जन्मो तक
पिया का साथ मिल जाए
पिया का साथ मिल जाए

प्यार मिल जाए पिया का प्यार मिल जाए
हाँ ऐसा प्यार मिल जाए
गौरी शंकर जी के जैसी जोड़ी बन जाए
हाँ ऐसी जोड़ी बन जाए
तोड़े से ना टूटे, छोड़े से ना छूटे
ऐसे बंध जाए, ऐसे बंध जाए

प्रीत हो जाए अमर ये
प्रीत जो जाए
प्रीत की रीत हो जाए
प्यार मिल जाए पिया का प्यार मिल जाए
हाँ ऐसा प्यार मिल जाए
गौरी शंकर जी के जैसी जोड़ी बन जाए
हाँ ऐसी जोड़ी बन जाए
प्यार मिल जाए
हाँ ऐसा प्यार मिल जाए
हाँ ऐसा प्यार मिल जाए
हाँ ऐसा प्यार मिल जाए

जोड़ी बन जाए
हाँ ऐसी जोड़ी बन जाए
प्यार मिल जाए
हाँ ऐसा प्यार मिल जाए.

Hartalika Teej Geet
Hartalika Teej Geet

Also Read:- Hartalika Teej Puja Vidhi: हरतालिका तीज पर इस विधि से करें शिव और पार्वती की पूजा, जानें व्रत कथा

Teej Hindi Geet lyrics: सुने हरतालिका तीज के ये सुंदर गीत

1. मिले सातों जनम का प्यार

मिले सातों जनम का प्यार
मिले सातों जनम का प्यार मेरे बालम का ।
हो खुशियों का संसार पिया मन भावन का – – – – – 2

मिले सातो जनम का प्यार – – – – -2
हे भोले बाबा हे गौरा रानी मांगू में ये वरदान
सदा सुहागन का रहे सातो जनम का साथ
मेरे बालम का मिले सातो जनम का प्यार मेरे बालम का |
तीज का व्रत त्योहार किया है सजना के नाम का सिन्दुर किया है

चमके मांगों में सिन्दुर साजन के अभिमान का |
हे भोले बाबा हे गोरा रानी मांगु मे वरदान सदा सुहागन का |
रहे सातो जनम का साथ मेरे साजन का – – – – -2

सिन्दुर सजायी मैने ओढी चुन्दरिया मेरा तो जान है मेरा सांवरिया,
कभी कम न हो ये लार पिया के चाहत का ।
हे भोले बाबा हे गौरा रानी मांगु मैं ये वरदान
सदा सुहागन का रहे जनम जनम का साथ मेरे साजन का – – – – – -2

Teej Hindi Geet lyrics
Teej Hindi Geet lyrics

Also Read:-Hartalika Teej Wishes in Hindi: हरतालिका तीज पर अपनों को भेजें ये संदेश, बनाएं इस दिन को और भी खास

2. भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे

भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे
वो तो गौरा से प्यार कर बैठे
मैंने ढोलक मंगाई भोले के लिए
वो तो डमरू से प्यार कर बैठे
भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे

मैंने गाड़ी मंगाई भोले के लिए
वो तो नंदी से प्यार कर बैठे
भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे
मैंने माला मंगाई भोले के लिए
वो तो नागो से प्यार कर बैठे
भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे

मैंने भोजन मंगाया भोले के लिए
वो तो भंगिया से प्यार कर बैठे
भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे
मैंने गागर भराई भोले के लिए
वो तो गंगा से प्यार कर बैठे
भोला ख़ुशी में कमाल कर बैठे
वो तो गौरा से प्यार कर बैठे

Teej Hindi Geet lyrics
Teej Hindi Geet lyrics

Also Read:- Teej Mehndi Design: हरतालिका तीज पर हाथों में लगाएं ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइन, श्रृंगार में लगाएं चार चांद

3. सांसों की माला पे सिमरु में शिव का नाम

सांसों की माला पे सिमरु में शिव का नाम
सांसों की माला पे
सिमरु में शिव का नाम

अब तो दुनियादारी से है
मेरा क्या काम
शिव के रंग में ऐसी डूबा
बन गया एक ही रूप
शिव की माला जपते जपते
हो गयी सुबह श्याम

सांसों की माला पे…
शिवजी मेरे दिल में बसे है
संग रहे दिन रात
अपने मन की मै जानू
सब के मन की राम

सांसो की माला पे
शिवजी मेरे अंतरयामी
शिवजी मेरे स्वामी
शिवजी के चरणों में अर्पण
ये जीवन तमाम

सांसों की माला पे…
प्रेम पियाला जबसे पिया है
जी का है ये हाल
अंगारों पे नींद आ जाए
और कांटो पे आराम

सांसो की माला पे…
सांसो की माला पे
सिमरु मै शिव का नाम
अब तो दुनियादारी से है
मेरा क्या काम

सांसों की माला पे
सिमरु मै शिव का नाम

Teej Hindi Geet lyrics
Teej Hindi Geet lyrics

Also Read:- Stylish Mehndi design: तीज पर हाथों में लगाएं ये स्टाइलिश मेहंदी डिजाइन, आकर्षक बनाएं अपना श्रृंगार

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Shweta Rajput

View all posts

Advertisement
×