For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

हरियाणा 12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी, कैथल के अर्पणदीप ने किया टॉप

कैथल के छात्र ने हरियाणा 12वीं बोर्ड में हासिल की शीर्ष स्थान

08:10 AM May 13, 2025 IST | Aishwarya Raj

कैथल के छात्र ने हरियाणा 12वीं बोर्ड में हासिल की शीर्ष स्थान

हरियाणा 12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी  कैथल के अर्पणदीप ने किया टॉप

हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस बार कुल 85.66% विद्यार्थी पास हुए हैं। परिणामों में कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों का दबदबा रहा। कैथल के अर्पणदीप सिंह ने 500 में से 497 अंक लाकर राज्य में टॉप किया है। अर्पणदीप के तीन विषयों में 100-100 नंबर आए हैं। दूसरे स्थान पर दो छात्राएं—सोनीपत की करीना और जींद की यशिका—रही हैं, जिन्हें 500 में से 495 अंक प्राप्त हुए हैं। दिलचस्प बात यह है कि टॉप तीन में शामिल सभी छात्र कॉमर्स स्ट्रीम से हैं। आर्ट्स स्ट्रीम में जींद की सरोज 494 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं, जबकि साइंस स्ट्रीम में भिवानी के नमन वर्मा ने 493 अंक लेकर चौथा स्थान हासिल किया। जिलावार रिजल्ट में जींद सबसे ऊपर और नूंह सबसे नीचे रहा। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि अगर कोई छात्र उत्तर पुस्तिका की दोबारा जांच कराना चाहता है, तो 20 दिनों के भीतर आवेदन कर सकता है।

टॉपर अर्पणदीप के 3 विषयों में 100 नंबर

कैथल के स्योंमाजरा के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले अर्पणदीप सिंह ने कॉमर्स स्ट्रीम से 497 अंक प्राप्त किए। उन्होंने अकाउंटेंसी, पंजाबी और इकोनॉमिक्स में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए। इसके अलावा उन्हें अंग्रेजी में 99, बिजनेस में 98 और मैथ्स में 76 नंबर मिले। जनरल स्टडीज में उन्हें A+ ग्रेड मिला। उनका यह प्रदर्शन सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत है।

करीना और यशिका संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर

सोनीपत की करीना और जींद की यशिका, दोनों ने 500 में से 495 अंक हासिल किए हैं। करीना ने मनौली के रचना स्कूल से पढ़ाई की है और अकाउंटेंसी व बिजनेस में 100-100 नंबर हासिल किए। मैथ में 99, अंग्रेजी और इकोनॉमिक्स में 98-98 तथा हिंदी में 86 अंक प्राप्त किए। वहीं यशिका ने नरवाना के एसडी कन्या स्कूल से कॉमर्स पढ़ी है और अकाउंटेंसी, कंप्यूटर और इकोनॉमिक्स में पूरे नंबर लिए। अंग्रेजी में 97 और बिजनेस में 98 अंक मिले।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aishwarya Raj

View all posts

Advertisement
×