Haryana: गुजरात के बाद अब हरियाणा में BJP ने की जीत की तैयारी, बनाई रणनीति
बीजेपी ने लगातार सातवीं बार गुजरात में चुनाव जीतकर इतिहास रचा है।गुजरात में हुई रिकॉर्ड जीत को बीजेपी इस बार हरियाणा में दोहराना चाहती है और इसके लिए बीजेपी ने हरियाणा में तैयारी शुरू कर दी है।
03:07 PM Dec 19, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
बीजेपी ने लगातार सातवीं बार गुजरात में चुनाव जीतकर इतिहास रचा है। गुजरात में हुई रिकॉर्ड जीत को बीजेपी इस बार हरियाणा में दोहराना चाहती है और इसके लिए बीजेपी ने हरियाणा में तैयारी शुरू कर दी है। 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी संगठन अब पन्ना समितियां बना रहे है।
Advertisement
BJP ने हरियाणा में की जीत की तैयारी
जिसको लेकर प्रभारियों और जिला अध्यक्षों की ड्यूटी लगाई गई है। पन्ना प्रमुख के माइक्रो लेवल तक काम करने वाले इसी फार्मूले से बीजेपी ने पहले यूपी फिर एमपी और उसके बाद अब गुजरात में जीत हासिल की है। गुरुग्राम में हुई बीजेपी की बैठक में 2024 में विधानसभा चुनावों में जीत के लिए रणनीति तैयारी की गई है।
बीजेपी कर रही है पन्ना समिति पर फोकस
Advertisement
पन्ना प्रमुख के बाद बीजेपी पन्ना समिति पर फोकस कर रही है। पन्ना समिति पन्ना प्रमुख से छोटी इकाई होगी। इसे ऐसे समझिए कि वर्तमान में 30 वोटरों पर एक पन्ना प्रमुख होता है लेकिन इन 30 वोटरों में से 5 पन्ना प्रमुख बनेंगे यानी 30 वोटरों पर 5 पन्ना प्रमुख होंगे। इन सबकी एक कमेटी बनेगी।यही फॉर्मूला बीजेपी ने गुजरात में अपनाया था, जिसे हरियाणा में लागू किया जा रहा है।
Advertisement