Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हरियाणा : शराबी बेटे ने की मां की हत्‍या, 20 रुपए बनी वजह, आरोपी गिरफ्तार

01:24 AM Jul 21, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

हरियाणा के नूंह में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आ रही है। नशेड़ी बेटे ने 20 रुपए के लिए मां की हत्‍या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। नूंह जिले के गांव जयसिंहपुर में नशेड़ी बेटे ने मात्र 20 रुपए न देने पर अपनी मां की कुल्हाड़ी और ईंट से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी नूंह में भेज दिया। घटना शनिवार की देर रात करीब 1 बजे के बाद की बताई जा रही है। ग्रामीणों के मुताबिक, पुलिस ने वारदात में प्रयोग होने वाली कुल्हाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है।

नशेड़ी बेटे ने की मां की हत्या

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना शनिवार-रविवार की रात गांव जयसिंहपुर से ढेंकली रास्ते पर तालाब के पास हुई। आरोपी जमशेद ने बुजुर्ग मां रजिया की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उन्होंने उसे 20 रुपए देने से मना कर दिया था। रजिया को पता था कि जमशेद नशे का आदी है, इसलिए उन्होंने सुबह रुपए देने की बात कहकर उसे टाल दिया। रात करीब 12 बजे जमशेद ने रुपए चुराने की कोशिश की। जागने पर रजिया ने इसका विरोध किया, जिसके बाद गुस्साए जमशेद ने उन पर ईंट से हमला किया। इसके बाद कुल्हाड़ी से मां के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह खून से लथपथ हो गईं और उनकी मौत हो गई।

पुलिस की हिरासत में आरोपी

मां की हत्या के बाद भी नशेड़ी बेटा चादर ओढ़कर सो गया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। जयसिंहपुर पुलिस चौकी और नूंह सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी जमशेद को हिरासत में लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी, हालांकि अभी तक पुलिस का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। जानकारी के अनुसार, जमशेद अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा है और अविवाहित है, जबकि उसके दो भाई विवाहित हैं। मूल रूप से असम का रहने वाला यह परिवार कई सालों से जयसिंहपुर में रह रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जमशेद लंबे समय से नशे की लत में डूबा हुआ था।

Advertisement
Advertisement
Next Article