Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Dadri में विद्यार्थियों पर मधुमक्खियों का हमला, 2 दर्जन से ज्यादा छात्र घायल

10:53 AM Apr 02, 2024 IST | NAMITA DIXIT

हरियाणा (Haryana) के चचरखी दादरी जिले में डाइट संस्थान में सोमवार को मधुमक्खियों के झुंड ने छात्र अध्यापकों और अभिभावकों पर हमला कर दिया।जिससे दो दर्जन से अधिक विद्यार्थी व स्टाफ सदस्य घायल हो गए। अचानक मधुमक्खियों के हमले के दौरान डाइट में भगदड़ मच गई। घायल विद्यार्थियों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

मधुमक्खियों ने करीब 30 लोगों को डंक मारा

सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को बिरही कलां डाइट में अचानक से मधुमक्खियां के छत्ते को किसी ने छेड़ दिया वहां मौजूद लोगों पर अटैक कर दिया। इस दौरान मधुमक्खियों ने करीब 30 लोगों को डंक मारा, जिससे वहां अफरा-तफरा मच गई। इसी दौरान सूचना मिलने पर एंबुलेंस वहां पहुंची और प्रभावित लोगों को चरखी दादरी के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।

Advertisement

विद्यार्थियों को मधुमक्कखियों से बचाने के लिए कमरे में बंद किया

डाइट के वरिष्ठ प्रवक्ता नवरत्न पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि निजी कॉलेजों के डीएड विद्यार्थी की वर्कशॉप आयोजित की गई थी। जिसमें भाग लेने के लिए विभिन्न कॉलेजों से विद्यार्थी डाइट पहुंचे थे। इसी दौरान असामाजिक तत्वों ने डाइट के समीप पेड़ों में लगे मधुमक्खियों के छत्तों में पत्थर मारा और वहां से भाग गए। जिससे पहाड़ी मधुमक्खियां छिड़ गई और डाइट में मौजूद विद्यार्थियों पर हमला कर दिया। जिससे दो दर्जन से अधिक विद्यार्थियों को मधुमक्खियों ने काट लिया। इसी दौरान फोन कर एंबुलेसं को बुलाया गया और विद्यार्थियों को मधुमक्कखियों से बचाने के लिए कमरे में बंद किया गया।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article