Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हरियाणा: रक्षाबंधन पर महिलाओं को बड़ा तोहफा, दो दिन तक मिलेगी फ्री बस सेवा

12:35 AM Aug 07, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन के खास मौके पर महिलाओं और 15 साल तक के बच्चों के लिए रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा देने का फैसला किया है। यह सुविधा 8 अगस्त दोपहर 12 बजे से लेकर 9 अगस्त रात 12 बजे तक लागू रहेगी। इस संबंध में रोडवेज ने तैयारियां शुरू कर दी है। हिसार रोडवेज के महाप्रबंधक राहुल मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया, यह योजना हर साल रक्षाबंधन के मौके पर लागू की जाती है। महिलाओं और 15 वर्ष तक के बच्चों को सरकारी रोडवेज बसों में यात्रा के लिए कोई किराया नहीं देना होगा।

रक्षाबंधन पर हरियाणा सरकार पर बड़ा फैसला

उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में विभाग को केवल मौखिक रूप से निर्देश मिले हैं, सरकारी आदेश (लेटर) जल्द आने की संभावना है। लेकिन, अधिकारियों को पहले ही तैयारी के निर्देश दे दिए गए हैं। यह सुविधा केवल हरियाणा रोडवेज की सामान्य बसों पर ही लागू होगी। एसी बसों में यात्रा करने पर महिलाओं और बच्चों को किराया देना होगा। इसी तरह दूसरे राज्यों से चलने वाली बसों में भी यह छूट नहीं मिलेगी। मित्तल ने बताया कि विभाग ने 20-25 बसें (जो वर्कशॉप में खड़ी थीं) उन्हें भी मरम्मत कराकर रक्षाबंधन से पहले सड़कों पर उतारने की योजना बनाई है। त्योहार के दिन किसी भी महिला या बच्ची को बस के लिए इंतजार न करना पड़े, इसके लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की जा रही है।

रक्षाबंधन को लेकर तैयारियां तेज

उन्होंने बताया कि त्योहार के दिन ड्राइवर और कंडक्टरों की छुट्टियों पर रोक लगाई जाएगी ताकि सभी रूटों पर बसें समय पर चलाई जा सके। साथ ही सभी बस पड़ावों पर पूछताछ केंद्रों को सक्रिय किया जाएगा और टॉयलेट्स की सफाई व व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। बस अड्डों पर इस संबंध में सूचना बोर्ड भी लगाए जाएंगे ताकि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो। महाप्रबंधक ने कहा, हमारा प्रयास है कि रक्षाबंधन पर सभी बहनों और बच्चों की यात्रा सुरक्षित, सुविधाजनक और निशुल्क हो।

Advertisement
Advertisement
Next Article