Haryana Crime: जींद में 15 से ज्यादा राउंड फायरिंग, दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर फरार
Haryana Crime: हरियाणा के जींद से एक आपराधिक मामला सामने आया है। जींद में रोहतक बॉर्डर के पास दो बाइक सवारों को गोली मार दी गई। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे का रोहतक पीजीआई में इलाज चल रहा है। मृतक पर हत्या, फिरौती, अपहरण, आर्म्स एक्ट जैसे कई आपराधिक मामलों में 12 मुकदमे दर्ज थे।
क्या है मामला?
हमलावर दो बाइक से आए थे और 15 से अधिक राउंड फायरिंग किए। मामला गैंगवार से जुड़ा बताया जा रहा है। (Haryana Crime) मृतक की पहचान जींद के राजपुरा भैण निवासी रिषी और मनीष रात को 9 बजे के आसपास जींद से रोहतक की ओर जा रहे थे।
ताबड़तोड़ गोलियां चलाई
जुलाना से आगे जाने पर पौली के पास पेट्रोल पंप के पीछे से दो बाइक पर चार युवक आए और फायरिंग शुरू कर दी। (Haryana Crime) गोलियां चलते ही पीछे बैठा ऋषि उतर गया और मनीष बाइक लेकर भागने लगा, लेकिन आरोपियों ने मनीष को भी गोली मार दी। इसके बाद आरोपी रोहतक की तरफ फरार हो गए।
थाना प्रभारी ने क्या बताया?
जुलाना थाना प्रभारी रवींद्र ने बताया कि रात्रि के समय पुलिस को जानकारी मिली थी पौली गांव के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, लेकिन मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन बाद में पता चला कि यह सड़क दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या का मामला है। (Haryana Crime) जब पुलिस अधिकारी पहुंचे तो उन्होंने देखा कि घटनास्थल पर खून पड़ा हुआ था। इसके बाद पुलिस टीम रोहतक पीजीआई पहुंची और मामले का पूरा संज्ञान लिया।
READ ALSO:17वें BRICS सम्मेलन में AI पर चर्चा, PM मोदी ने AI इम्पैक्ट समिट के लिए किया आमंत्रित