For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

हरियाणा: खुफिया जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार अरमान का आपराधिक परिवारिक इतिहास भी आया सामने

खुफिया जानकारी का आरोप, अरमान का परिवार भी जांच के घेरे में

01:47 AM May 19, 2025 IST | Aishwarya Raj

खुफिया जानकारी का आरोप, अरमान का परिवार भी जांच के घेरे में

हरियाणा  खुफिया जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार अरमान का आपराधिक परिवारिक इतिहास भी आया सामने

हरियाणा के अरमान को पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि अरमान का परिवार पहले से ही आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है। उसके पिता वाहन चोर गिरोह में थे और भाई मनरेगा घोटाले में जेल जा चुका है। अरमान से पूछताछ जारी है और गांव में उसकी गिरफ्तारी से सनसनी फैल गई है।

हरियाणा के नूंह जिले के नगीना थाना क्षेत्र स्थित गांव राजाका का रहने वाला अरमान पाकिस्तान को भारत की खुफिया जानकारी भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि अरमान का पूरा परिवार पहले से ही आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है। उसके पिता जमील अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का हिस्सा था और इस वक्त छत्तीसगढ़ की जेल में बंद है। वहीं उसका भाई मनरेगा घोटाले के मामले में जेल जा चुका है और फिलहाल जमानत पर बाहर है। अरमान करीब एक महीने पहले ही पाकिस्तान से लौटा था और आरोप है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उसने संवेदनशील सूचनाएं पाकिस्तान भेजी थीं। गिरफ्तारी के बाद उससे लगातार पूछताछ हो रही है और कई एजेंसियां उससे पूछताछ में जुटी हैं। गांव में अरमान की गिरफ्तारी के बाद सनसनी फैल गई है और लोग हैरान हैं कि वह इस तरह की गतिविधियों में लिप्त हो सकता है।

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को भेजी जानकारी

डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि अरमान को 16 मई को खुफिया इनपुट के आधार पर बड़कली चौक से गिरफ्तार किया गया। जांच में सामने आया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान वह पाकिस्तान को गोपनीय जानकारियां भेज रहा था। उससे बरामद मोबाइल फोन की जांच की जा रही है।

Haryana की गृह सचिव सुमिता मिश्रा की प्रेस कॉन्फ्रेंस, फर्जी खबरों पर सख्ती की मांग

पुलिस रिमांड पर आरोपी, एजेंसियां जुटीं पूछताछ में

अरमान को छह दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है और उससे विभिन्न जांच एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। डीएसपी ने कहा कि यह मामला बेहद संवेदनशील है, इसलिए अभी विस्तार से जानकारी देना उचित नहीं है। पुलिस को उम्मीद है कि रिमांड के दौरान कई अहम सुराग हाथ लग सकते हैं।

Turkey को Pakistan समर्थन पर पुनर्विचार की जरूरत: Owaisi

पाकिस्तान से लौटने के बाद बढ़ा शक, फेसबुक पर डाला था संदिग्ध स्टेटस

सूत्रों के मुताबिक, अरमान हाल ही में पाकिस्तान से लौटा था। वह वहां अपने रिश्तेदारों से मिलने गया था। सोशल मीडिया पर उसने एक पाकिस्तानी यूट्यूबर से बातचीत करते हुए पाकिस्तान की मेहमाननवाजी की तारीफ की थी और कहा था “इंशा अल्लाह जल्द आऊंगा।”

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aishwarya Raj

View all posts

Advertisement
×