हरियाणा : दीपेंद्र सिंह हुड्डा का आरोप शिक्षण क्षेत्र की हजारों नौकरियां खत्म कर रही है राज्य सरकार
हुड्डा ने कहा कि राज्य सरकार ने विधानसभा में कहा था कि इस साल स्कूलों में शिक्षकों के 38,476 पद रिक्त हैं। उन्होंने दावा किया कि सरकार ने उस वक्त से अभी तक कोई भर्ती/नियुक्ति नहीं की है लेकिन ‘रिक्तियों की संख्या घटाकर 35,980 कर दी है।
03:17 AM Aug 23, 2022 IST | Desk Team
कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोमवार को आरोप लगाया कि हरियाणा सरकार स्कूलों को बंद कर रही है और हजारों की संख्या में शिक्षकों के पदों को समाप्त कर रही है तथा शिक्षा को निजी हाथों में सौंप रही है।
Advertisement
हुड्डा ने कहा कि राज्य सरकार ने विधानसभा में कहा था कि इस साल स्कूलों में शिक्षकों के 38,476 पद रिक्त हैं। उन्होंने दावा किया कि सरकार ने उस वक्त से अभी तक कोई भर्ती/नियुक्ति नहीं की है लेकिन ‘रिक्तियों की संख्या घटाकर 35,980 कर दी है।हालांकि, राज्य के शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने आरोप से इनकार करते हुए कहा कि यह सही नहीं है।
Advertisement