हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला आए कोरोना की चपेट में, खुद को किया आयसोलेट
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने हल्के बुखार की शिकायत के बाद खुद को आइसोलेट कर लिया था।
04:20 PM Jan 08, 2022 IST | Desk Team
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने हल्के बुखार की शिकायत के बाद खुद को आइसोलेट कर लिया था। इसके बाद आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शनिवार को उन्होंने ट्वीट कर खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी है।आपको बता दें कि शुक्रवार को दुष्यंत चौटाला के पिता की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
Advertisement
हरियाणा में शुक्रवार को 3,748 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। सत्तारूढ़ गठबंधन में सहयोगी जेजेपी के प्रमुख और दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला का भी शामिल था।
अजय चौटाला ने किया था ट्वीट
हरियाणा में सबसे ज्यादा 1,879 नए मामले गुरुग्राम जिले में आए थे। जन नायक जनता पार्टी (जजपा) के प्रमुख अजय चौटाला ने शुक्रवार को ट्विटर पर अपने संक्रमित होने की जानकारी दी और कहा कि वह होम आइसोलेशन में हैं। चौटाला ने पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए लोगों से जांच कराने और एहतियात बरतने को भी कहा था।
कांग्रेस के कई नेता भी हो चुके हैं संक्रमित
आपको बता दें कि हाल ही में कांग्रेस नेताओं रणदीप सिंह सुरजेवाला और दीपेन्द्र सिंह हुडा के भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। कोविड के मामलों में तेजी से हो रही वृद्धि के बीच शुक्रवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि राज्य महामारी से जुड़ी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
हरियाणा में कोविड के केसेस
राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन लोगों की मौत हुई थी। राज्य में शुक्रवार को आए नए मामलों में ओमीक्रोन के नौ मामले भी हैं। राज्य में अभी तक ओमीक्रोन के 123 मामले आए हैं जिनमें से 31 का अभी भी इलाज चल रहा है।
Advertisement