Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Haryana: डेढ़ साल से घर में कनेक्शन नहीं, फिर भी आया 1.45 करोड़ का बिल, परिवार के उड़े होश

02:03 PM Jul 20, 2025 IST | Neha Singh
Haryana Electricity Bill

Haryana: हरियाणा के करनाल में कुंजपुरा गांव में एक घर का बिजली बिल 1 करोड़ 45 लाख 17 हजार 279 रुपए आया, जबकि हैरान करने वाली बात है कि घर में पिछले डेढ़ साल से बिजली का कनेक्शन ही नहीं है। बिजली विभाग ने इसे टाइपिंग एरर बताते हुए कहा कि वास्तविक बिजली बिल 14 लाख 51 हजार 279 रुपए का है।

डेढ़ करोड़ आया बिल

(Haryana) हरियाणा के कुंजपुरा गांव के रहने वाले विनोद ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि अभी मैंने कुछ समय पहले पत्नी के नाम बिजली का मीटर अप्लाई किया था। मेरे पिता के नाम जो पेंडिंग बिल था, उसे बिजली विभाग द्वारा बढ़ाकर 1.45 करोड़ रुपए के करीब दिखाया गया। जब विनोद को बताया गया कि बिजली विभाग ने वास्तविक बिल 14.51 लाख के करीब बताया है, तो उन्होंने कहा कि मुझे कोर्ट में सिर्फ 22 हजार रुपए देने हैं। मैंने कुछ पैसे पहले ही जमा किए हैं, जिसकी रसीद मेरे पास है, बाकी कोर्ट जो फैसला करेगी, हमें मंजूर होगा।

Advertisement
Haryana Electricity Bill

परिवार की मांग

उन्होंने कहा कि करीब डेढ़ साल पहले मेरा बिजली का मीटर लगा था, उस समय विभाग के लोग मेरा मीटर उतारकर ले गए। विभाग ने पहले एमएस कनेक्शन कर दिया था। हम सिर्फ एक किलोवाट के कनेक्शन की मांग कर रहे हैं, जिससे घर में दोबारा रोशनी आ जाए। गर्मी में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने कहा, हम हरियाणा (Haryana) के ऊर्जा मंत्री अनिल विज के पास गए थे, लेकिन किसी कारणवश उनसे मुलाकात नहीं हो पाई। सोमवार को चंडीगढ़ में हम उनसे मुलाकात करेंगे और अपनी समस्या रखेंगे।

अधिकारी ने बताया सच

इस मामले में (Haryana) हरियाणा बिजली विभाग के अधिकारी तरुण जैन ने बताया, "डेढ़ करोड़ से अधिक का बिल पेंडिंग नहीं है। विनोद ने नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए अप्लाई किया था। जब टीम वेरिफिकेशन के लिए गई तो उन्होंने देखा कि वहां पर पुराना कनेक्शन ज्ञान चंद के नाम से है। 2015 से पहले चेकिंग की गई थी और उस दौरान उन पर जुर्माना लगाया गया था। वो कोर्ट में गए और कोर्ट ने उन्हें करंट बिल भरने का ऑर्डर दिया था, लेकिन उन्होंने उसका भुगतान नहीं किया और बाद में यह राशि बढ़कर 14.51 लाख रुपए हो गई। हालांकि, टाइपिंग एरर की वजह से यह मूल्य 1.45 करोड़ रुपए हो गया।"

ये भी पढ़ेंः- Agra Kidnapping Murder: किडनैपर ने 8 साल के मासूम की जान ली, 80 लाख की मांगी थी फिरौती

Advertisement
Next Article