W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

हरियाणा: सेक्टर 56 में प्रत्याशी नारायण भड़ाना के समर्थन में डोर टू डोर कैंपेन

भाजपा प्रत्याशी नारायण भड़ाना का जोर-शोर से चुनाव प्रचार

05:57 AM Feb 21, 2025 IST | Himanshu Negi

भाजपा प्रत्याशी नारायण भड़ाना का जोर-शोर से चुनाव प्रचार

हरियाणा  सेक्टर 56 में प्रत्याशी नारायण भड़ाना के समर्थन में डोर टू डोर कैंपेन
Advertisement

वार्ड नंबर 20 से भाजपा प्रत्याशी नारायण भड़ाना का चुनाव प्रचार जोर-शोर से चल रहा है। उनके साथ-साथ अब उनका परिवार भी नारायण भड़ाना के प्रचार प्रसार में जुट गया है। इस कड़ी में नारायण भड़ाना की भाभी और उनकी धर्मपत्नी ने सेक्टर 56 के इलाके में अपनी महिला टीम के साथ डोर टू डोर कैंपेन शुरू कर दिया। नारायण भड़ाना के परिवार के लोगों ने सेक्टर 56 के लोगों से यही अपील की सभी मतदाता आने वाली 2 मार्च को कमल का बटन दबाकर नारायण भड़ाना को ज्यादा से ज्यादा वोट देकर विजयी बनाएं।

जब महिला टीम सेक्टर 56 की सोसाइटी में पहुंची तो सोसायटी के आरडब्ल्यूए प्रेजिडेंट भी उनके प्रचार प्रसार में शामिल हो गए। उन्होंने अपील करते हुए लोगों से कहा कि 2 मार्च को पहले मतदान करें और उसके बाद ही जलपान करें।  नारायण भड़ाना के प्रचार में जुटी उनकी भाभी ने कहा की नारायण भड़ाना एक काबिल प्रत्याशी हैं। अगर जनता ने उन्हें वोट देकर पार्षद बनाया तो इलाके में विकास की लहर आएगी। पिछले काफी समय से इलाके में जल भराव की समस्या है जिसको दूर करना ही नारायण भड़ाना का लक्ष्य है। उनके परिवार जनों का कहना है कि किसी भी चुनाव में एक मतदाता का अहम रोल होता है। इसीलिए नारायण भड़ाना के प्रचार के साथ-साथ लोगों को मतदान के लिए भी जागरूक किया जा रहा है जब तक हम अपने मत का प्रयोग नहीं करेंगे तब तक हम सही नेता नहीं चुन सकते।

सोसाइटी प्रेसिडेंट की माने तो नारायण भड़ाना बहुत ही नेक दिल का इंसान है चुनाव से पहले भी उन्होंने लोगों की काफी मदद की है। उनके पास वार्ड के विकास का विजन है नारायण भड़ाना एक युवा नेता होने के नाते वार्ड का सही विकास कर सकते हैं और वार्ड की समस्याओं को जड़ से खत्म कर सकते हैं। सेक्टर 56 की सोसाइटी और घरों में रहने वाले लोगों का प्रयास रहेगा कि उनके इलाके से 100% मतदान हो और नारायण बढ़ाना को विजय बनाएंगे।

Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
Advertisement
×