For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana: रोहतक में लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.3 तीव्रता दर्ज

08:00 AM Jul 17, 2025 IST | Himanshu Negi
haryana  रोहतक में लगे भूकंप के झटके  रिक्टर स्केल पर 3 3 तीव्रता दर्ज
EARTHQUAKE IN HARYANA

Haryana: हरियाणा की धरती एक बार फिर भूकंप के झटकों से कांप उठी है। बता दें कि हरियाणा के रोहतक में भूकंप के झटके महसूस हुए। रिक्टर स्केल पर 3.3 तीव्रता दर्ज की गई। यह भूकंप रात 12:46 बजे दर्ज किया गया, जिसका केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप के झटकों से किसी के हताहत होने और नुकसान की खबर नहीं है लेकिन पिछले आठ दिनों में हरियाणा में यह चौथा भूकंप है।

11 जुलाई को आया था भूकंप

बता दें कि हरियाणा के झज्जर जिले में 11 जुलाई 2025 को 3.7 तीव्रता का भूकंप आया था। इस भूकंप के झटकों के कुछ ही घंटों बाद झज्जर में 4.4 तीव्रता के भूकंप के झटके लगे थे। इस भूकंप के झटके का असर दिल्ली-एनसीआर में भी देखने को मिला था।

रोहतक के आस-पास भूकंप के झटके

हरियाणा की धरती भूकंप के झटकों से कांप उठी है। बता दें कि 10 जुलाई से अब तक रोहतक के 40 किलोमीटर के क्षेत्र में 2.5 से अधिक तीव्रता से चार भूकंप के झटके लगे है। विशेषज्ञ ने इन भूकंप के झटकों को दिल्ली-एनसीआर, रोहतक और झज्जर सहित आसपास के क्षेत्रों के धरती के नीचे फैली भूगर्भीय रेखाओं के साथ जोड़ रहे है। इसलिए भूकंप वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि ये बढ़ते टेक्टोनिक तनाव के संकेत हैं।

ALSO READ: नूंह में भारी बारिश का कहर, कई सरकारी दफ्तर हुए जलमग्न

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×