For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana Election Result : जींद से जीते भाजपा प्रत्याशी Krishan Lal Middha, जताया लोगों का आभार

01:58 PM Oct 08, 2024 IST | Abhishek Kumar
haryana election result   जींद से जीते भाजपा प्रत्याशी krishan lal middha  जताया लोगों का आभार

Haryana Election Result : हरियाणा की जींद विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कृष्ण लाल मिड्ढा(Krishan Lal Middha) जीत गए हैं। साथ ही उन्होंने जीत पर खुशी जाहिर करते हुए सबका आभार जताया।

Haryana Election Result : Krishan Lal Middha जींद से जीते

हरियाणा की जींद विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कृष्ण लाल मिड्ढा जीत गए हैं। साथ ही उन्होंने जीत पर खुशी जाहिर करते हुए सबका आभार जताया।उन्होंने कहा, “जींद की जनता लगातार मिड्ढा परिवार और भारतीय जनता पार्टी पर अपना प्यार बरसा रही है। यह हम सभी के लिए खुशी की बात है। इस बार भी जींद की जनता ने हमें अपना प्यार दिया। इसके लिए मैं हरियाणा की जनता के प्रति अपना आभार प्रकट करता हूं। जींद की जनता ने फिर से अपना आशीर्वाद दिया। हमारी पूरी कोशिश रहेगी की जींद की जनता की उम्मीदों पर हम खरे उतरे। उन्हें बिल्कुल भी शिकायत का मौका नहीं मिले।”

Haryana Election Result : उन्होंने अपने विरोधियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “यूं तो लोगों ने हमारे बारे में बहुत कहा। अब ये सब तो चलता ही रहता है, लेकिन फिर भी मैं लोगों से यही अपील करना चाहूंगा कि वो जरा मर्यादा में रहे, तो ज्यादा बेहतर रहेगा। कुछ लोगों ने हमारे लिए बहुत ज्यादा अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया, लेकिन कोई बात नहीं, ये सब तो चलता रहता है, मगर मैं फिर से इस बात पर बल देना चाहूंगा कि यह बेहतर रहेगा कि कुछ लोग जरा अपनी हद में ही रहे।”

Krishan Lal Middha : बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सामने आए शुरुआती रुझानों में कांग्रेस जीत की ओर अग्रसर नजर आ रही थी, लेकिन एकाएक उस वक्त कांग्रेस के खेमे में मायूसी छा गई, जब बीजेपी बढ़त की ओर बढ़ती चली गई।इस बीच, आम आदमी पार्टी के नेता सुशील कुमार गुप्ता का दावा है कि अगर कांग्रेस ने हमारे साथ (आम आदमी पार्टी) गठबंधन किया होता, तो आज हम निश्चित तौर पर प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों पर जीत का परचम लहराने में सफल होते। उन्होंने कहा कि जब राष्ट्रीय स्तर पर हमने गठबंधन किया था, तो हमने बीजेपी को बैसाखियों पर ला दिया था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Abhishek Kumar

View all posts

Advertisement
×