For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana: बहादुरगढ़ में घर में विस्फोट, महिला और 2 बच्चों सहित 4 की मौत

बहादुरगढ़ में घर में हुए विस्फोट में 4 लोगों की मौत

05:14 AM Mar 23, 2025 IST | Neha Singh

बहादुरगढ़ में घर में हुए विस्फोट में 4 लोगों की मौत

haryana  बहादुरगढ़ में घर में विस्फोट  महिला और 2 बच्चों सहित 4 की मौत

हरियाणा के बहादुरगढ़ में शनिवार शाम को एक घर में जोरदार धमाका हुआ, जिससे आग लग गई और चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक महिला, एक पुरुष और दो बच्चे शामिल हैं। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है।

हरियाणा के झज्जर में एक बड़ा हादसा हो गया, जहां बहादुरगढ़ में शनिवार को एक महान में जोरदार धमाका हुआ, जिसके बाद मकान में आग लग गई। इस घटना में चार लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में एक महिला, एक पुरुष और दो बच्चे बताए जा रहे है। ये सभी एक ही परिवार के सदस्य थे। यही नहीं हादसे में एक शख्स गंभीर रूप से घायल भी हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायल व्यक्ति का रोहतक के पीजीआई अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे की है, जहां घर में जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई। आग लगने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। तुरंत ही दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।

एसी का कंप्रेसर फटने से हुआ हादसा

घर में लगी आग में चार लोग झुलस गए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। चारों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इनमें दो 10 साल के बच्चे, एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं। बताया जा रहा है कि एयर कंडीशनर (एसी) का कंप्रेसर फटने से यह हादसा हुआ। हालांकि अभी ऐसी आशंका जताई जा रही है, लेकिन हादसे की असली वजह सामने नहीं आई है। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और घटना स्थल से नमूने एकत्र किए। घायल व्यक्ति का नाम हरिपाल सिंह बताया जा रहा है। पुलिस ने यह भी बताया कि घर में मौजूद एयर कंडीशनर क्षतिग्रस्त हालत में मिला है। अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस मामले की जांच की जा रही है।

एक ही परिवार के थे सदस्य

चारों मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे बहादुरगढ़ डीसीपी मयंक मिश्रा ने बताया, “यह सिलेंडर ब्लास्ट नहीं है। यह धमाका बेडरूम के अंदर हुआ है। धमाके से पूरा घर प्रभावित हुआ है। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। चारों मृतक परिवार के सदस्य थे। फोरेंसिक टीम धमाके के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। “

BSF पंजाब पुलिस ने फिरोजपुर सीमा के पास संदिग्ध हेरोइन और अफीम जब्त की

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×