Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हरियाणा सरकार की तीन आकर्षक योजनाएं शुरु

NULL

11:59 AM Aug 23, 2017 IST | Desk Team

NULL

इन्द्री: हरियाणा सरकार द्वारा बीपीएल परिवारों के लिये तीन आकर्षक योजनाएं शुरू की है जिसमें शहर के बीपीएल कार्ड धारक इन योजनाओं की कागजी कार्यवाही पूरी करके अपनी आजीविका चला सकते हंै इनको लेकर नगरपालिका इंद्री में नगरीय परियोजना अधिकारी के नेतृत्व में नगर पार्षदों की बैठक में योजनओं के संबंध में जानकारी दी गई। नगरीय परियोजना अधिकारी प्रवीन कुमार ने बताया कि नैशनल अरबन लाईवलीहुड़ मिशन के तहत सरकार की ओर से बीपीएल धारकों के लिये तीन योजनाएं शुरू की है जिनका लाभ उठाकर कोई भी आदमी अपनी आजीविका चला सकता है।

योजना के तहत बी.पी.एल. धारक को एक फार्म भरकर आवेदन करना होगा। फिर उच्चाधिकारियों व बैंक अधिकारियों की बैठक में उस आवेदन को चैक किया जाएगा और बैंक अधिकारियों की मंजूरी के बाद उस व्यक्ति को कम से कम दो लाख रूपये तक का लोन मिल सकेगा। इस स्कीम के तहत ब्याज पर सब्सिडी भी दी जाती है। एक अन्य स्कीम मे बी.पी.एल परिवारों की पांच या दस महिलाएं इक_ी होकर एक ग्रुप बनाकर कोई कार्य शुरू करके आजीविका कमा सकती है। इसमें दो लाख से दस लाख रूपए तक के लोन का प्रावधान रखा गया है। अधिकारी कविता ने कहा कि इस प्रकार सरकार की एक अन्य स्कीम के तहत महिलाएं या पुरूष बचत स्कीम शुरू करके भी अपना रोजगार चला सकते है। इसमें गु्रप बनाकर पैसा इक_ा करके एक दूसरे की सहायता की जा सकती है।

– नरेन्द्र धूमसी

Advertisement
Advertisement
Next Article