हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने नकली शराब कांड पर नीतीश सरकार को घेरा- दें डाली यह नसीहत
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने रविवार को कहा कि बिहार के उपमुख्यमंत्री द्वारा अपने राज्य में जहरीली शराब से होने वाली मौतों की तुलना भाजपा शासित राज्यों में अन्य जहरीली शराब त्रासदियों से करना ‘‘शर्मनाक’’ है।
07:46 PM Dec 18, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने रविवार को कहा कि बिहार के उपमुख्यमंत्री द्वारा अपने राज्य में जहरीली शराब से होने वाली मौतों की तुलना भाजपा शासित राज्यों में अन्य जहरीली शराब त्रासदियों से करना ‘‘शर्मनाक’’ है।
Advertisement

हरियाणा के भाजपा शासित सरकार के गृह मंत्री अनिल विज ने रविवार को स्पष्ट किया कि डिप्टी सीएम द्वार अपने राज्य में जहरीली शराब में होने वाली मौतों का बीजेपी शासित राज्यों में अन्य जहरीली शराब त्रासदियों से करना ‘‘शर्मनाक’’ है। अनिल विज ने नीतिश सरकार पर लगाया आरोप विज ने कहा, “बिहार के उपमुख्यमंत्री बहुत ही शर्मनाक बात कह रहे हैं। यदि आपने शराब पर प्रतिबंध लगा दिया है तो यह अच्छी बात है। लेकिन यह आपकी जिम्मेदारी है कि किसी भी राज्य से आपके राज्य में आने वाली शराब को रोका जाए।”
Advertisement
वह हरियाणा और उत्तर प्रदेश से बिहार में की जाने वाली नकली शराब की आपूर्ति के मुद्दे पर तेजस्वी यादव के बयान के बारे में रविवार को गुरुग्राम में पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। विज ने कहा, “आप कह रहे हैं कि आप अपनी जिम्मेदारी निभाने में असमर्थ हैं और पूरी तरह से विफल हैं तथा अपनी कमजोरियों को दूसरों पर थोप रहे हैं।”
Advertisement