W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana: भारत जोड़ो यात्रा पर हुड्डा बोले- पहला चरण टीजर... अभी बाकी है ट्रेलर और पिक्चर

हरियाणा में विपक्ष के नेता भूपेंद, सिंह हुड्डा ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ यात्रा‘ के हरियाणा में पहले चरण को टीत्रर बताया है और कहा कि ट्रेलर और फिल्म बाकी है।

08:17 AM Dec 27, 2022 IST | Ujjwal Jain

हरियाणा में विपक्ष के नेता भूपेंद, सिंह हुड्डा ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ यात्रा‘ के हरियाणा में पहले चरण को टीत्रर बताया है और कहा कि ट्रेलर और फिल्म बाकी है।

haryana  भारत जोड़ो यात्रा पर हुड्डा बोले  पहला चरण टीजर    अभी बाकी है  ट्रेलर और पिक्चर
राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा अपने अंतिम मोड़ पर आती नजर आ रही है। जिसको लेकर भाजपी पार्टी काफी परेंशान आती दिख रही है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी की इस यात्रा को बताया कि यह केवल एक टीजर है….  ट्रेलर और पीक्चर अभी बाकी है।
Advertisement
हुड्डा ने कही यह बड़ी बात 
विधानसभा के शीतकालीन सत्र की आज शुरुआत से पहले हुड्डा की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में श्री हुड्डा ने फिरोजपुर झिरका से फरीदाबाद और दिल्ली सीमा तक यात्रा में शामिल होने के लिए लोगों का धन्यवाद किया और पहले चरण को कामयाब बनाने के लिए विधायकों की मेहनत को सराहा। उन्होंने कहा कि लोगों के उत्साह को देखकर लगता है कि पहला चरण तो सिर्फ टीजर था, ट्रेलर और पूरी फिल्म तो दूसरे चरण में देखने को मिलेगी।
Bhupinder Singh Hooda Lashes Out At BJP JJP, Said They Had No Road Map |  Haryana News: भूपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी-जेजेपी सरकार पर बोला हमला, कहा-  सरकार के पास नहीं है कोई
Advertisement
हुड्डा ने कहा कि यात्रा में उठाए गए मुद्दों को विधानसभा में भी उठाया जाएगा। उन्होंने बताया कि श्री गांधी ने हरियाणा में बॉन्ड पॉलिसी के खिलाफ आंदोलनरत मेडिकल विद्यार्थियों, पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग कर रहे कर्मचारी प्रतिनिधियों, आर्थिक संकट की मार झेल रहे लघु एवं मध्यम इकाइयों के संचालकों और पूर्व सैनिकों समेत कई नागरिक संगठनों से मुलाकात की।
Advertisement W3Schools
Author Image

Ujjwal Jain

View all posts

Advertisement
×