Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Haryana: भारत जोड़ो यात्रा पर हुड्डा बोले- पहला चरण टीजर... अभी बाकी है ट्रेलर और पिक्चर

हरियाणा में विपक्ष के नेता भूपेंद, सिंह हुड्डा ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ यात्रा‘ के हरियाणा में पहले चरण को टीत्रर बताया है और कहा कि ट्रेलर और फिल्म बाकी है।

08:17 AM Dec 27, 2022 IST | Ujjwal Jain

हरियाणा में विपक्ष के नेता भूपेंद, सिंह हुड्डा ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ यात्रा‘ के हरियाणा में पहले चरण को टीत्रर बताया है और कहा कि ट्रेलर और फिल्म बाकी है।

राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा अपने अंतिम मोड़ पर आती नजर आ रही है। जिसको लेकर भाजपी पार्टी काफी परेंशान आती दिख रही है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी की इस यात्रा को बताया कि यह केवल एक टीजर है….  ट्रेलर और पीक्चर अभी बाकी है।
Advertisement
हुड्डा ने कही यह बड़ी बात 
विधानसभा के शीतकालीन सत्र की आज शुरुआत से पहले हुड्डा की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में श्री हुड्डा ने फिरोजपुर झिरका से फरीदाबाद और दिल्ली सीमा तक यात्रा में शामिल होने के लिए लोगों का धन्यवाद किया और पहले चरण को कामयाब बनाने के लिए विधायकों की मेहनत को सराहा। उन्होंने कहा कि लोगों के उत्साह को देखकर लगता है कि पहला चरण तो सिर्फ टीजर था, ट्रेलर और पूरी फिल्म तो दूसरे चरण में देखने को मिलेगी।
हुड्डा ने कहा कि यात्रा में उठाए गए मुद्दों को विधानसभा में भी उठाया जाएगा। उन्होंने बताया कि श्री गांधी ने हरियाणा में बॉन्ड पॉलिसी के खिलाफ आंदोलनरत मेडिकल विद्यार्थियों, पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग कर रहे कर्मचारी प्रतिनिधियों, आर्थिक संकट की मार झेल रहे लघु एवं मध्यम इकाइयों के संचालकों और पूर्व सैनिकों समेत कई नागरिक संगठनों से मुलाकात की।
Advertisement
Next Article