For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Pakistan की तरफ से फायरिंग में शहीद हुए हरियाणा के जवान दिनेश कुमार, पुंछ में थी पोस्टिंग

पाकिस्तान की गोलीबारी में हरियाणा के जवान शहीद

05:10 AM May 08, 2025 IST | Neha Singh

पाकिस्तान की गोलीबारी में हरियाणा के जवान शहीद

pakistan की तरफ से फायरिंग में शहीद हुए हरियाणा के जवान दिनेश कुमार  पुंछ में थी पोस्टिंग

पाकिस्तान की गोलीबारी में हरियाणा के जवान दिनेश कुमार शर्मा शहीद हो गए। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समेत कई नेताओं ने उनकी शहादत पर शोक व्यक्त किया। सीएम सैनी ने कहा कि दिनेश कुमार की शहादत पर देश को गर्व है और उनकी बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे।

भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। भारत की एयरसट्राइक के बाद जम्मू के पुंछ में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में हरियाणा निवासी जवान दिनेश कुमार शर्मा शहीद हो गए। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समेत कई नेताओं ने उनकी शहादत पर शोक जताया है। सीएम सैनी ने कहा कि शहीद दिनेश कुमार की शहादत पर पूरे देश को गर्व है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “ऑपरेशन सिंदूर के बाद आज सुबह जम्मू के पुंछ में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी का सामना करते हुए भारत माता के वीर सपूत, पलवल, हरियाणा के सपूत जवान दिनेश कुमार शर्मा जी ने अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया। आपकी शहादत पर हर देशवासी को गर्व है। यह देश आपके बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। मैं इस शहादत को नमन करता हूं।”

‘हरियाणा के वीर सपूत पर गर्व’

सीएम सैनी के अलावा वरिष्ठ कांग्रेस नेता और सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी शहीद दिनेश कुमार की शहादत पर दुख जताया है। उन्होंने कहा, “हरियाणा के वीर सपूत, भारतीय सेना के जवान दिनेश कुमार शर्मा जी ने पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी का बहादुरी से सामना किया और मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया। वे जम्मू के बारामूला में तैनात थे। उनकी शहादत को मेरा सलाम और भावभीनी श्रद्धांजलि।”

‘देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी’

सैनिक दिनेश कुमार की शहादत पर कुमारी शैलजा ने कहा, “जम्मू-कश्मीर में पलवल, हरियाणा के वीर सपूत दिनेश कुमार शर्मा जी ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। भारत माता के इस वीर सपूत को भावभीनी श्रद्धांजलि। ईश्वर शोकाकुल परिवार को शक्ति प्रदान करें।”

मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा

पुंछ में पाक द्वारा की गई गोलीबारी पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, “पुंछ जिले में पाकिस्तान द्वारा निर्दोष नागरिकों के नरसंहार का भी उसी तरह जवाब दिया जाएगा। पाकिस्तान की कायर सेना निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाकर अपनी हताशा दिखा रही है। हमारी सेना ने एक भी नागरिक क्षेत्र को निशाना नहीं बनाया। सभी आतंकी ठिकाने थे। यही अंतर है।”

Operation Sindoor: भारत ने 1971 के बाद पहली बार पाकिस्तान में दागी मिसाइलें

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×