Haryana: किन्नर समाज की महंत सोनाक्षी महाराज का पट्टा अभिषेक समारोह आयोजित होगा
Haryana में पहली बार किन्नर समाज की महंत सोनाक्षी महाराज का पट्टा अभिषेक समारोह आयोजित होगा। पंचकूला के सेक्टर 14 स्थित किसान भवन में किन्नर समाज की महामंडलेश्वर सोनाक्षी महाराज ने एक प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि मंगलवार को उनका पट्टा अभिषेक उनके गुरु आचार्य महामंडलेश्वर डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी द्वारा किया जाएगा। यह ऐतिहासिक समारोह सेक्टर 15 के सामुदायिक केंद्र में आयोजित होगा।
33 महामंडलेश्वर उपस्थित रहेंगे
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर देश के कई राज्यों—गुजरात, मुंबई, नासिक, काशी, बनारस, प्रयागराज सहित अन्य क्षेत्रों से लगभग 33 महामंडलेश्वर उपस्थित रहेंगे। साथ ही समारोह के बाद किन्नर समाज द्वारा विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी।
विधिवत पट्टा अभिषेक
यह हरियाणा में पहली बार होने वाला ऐसा आयोजन है, जिसमें किसी किन्नर महंत का विधिवत पट्टा अभिषेक हो रहा है। दूध, दही, शहद और अन्य पूजन विधियों से यह अभिषेक संपन्न किया जाएगा। सोनाक्षी महाराज ने इसे अपने जीवन का सबसे पावन और सौभाग्यशाली दिन बताया। उन्होंने कहा कि ध्यान, सेवा और साधना के मार्ग ने उन्हें इस ऐतिहासिक पद तक पहुँचाया है।
ALSO READ: हरियाणा, गोवा और लद्दाख को मिले नए राज्यपाल, देखें लिस्ट