Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Haryana : मनोहर लाल खट्टर ने ‘मुख्यमंत्री शतोउद्यमी सारथी योजना’ शुरू करने की घोषणा की।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज ‘मुख्यमंत्री शतोउद्यमी सारथी योजना’ शुरू करने की घोषणा की।

07:19 PM Mar 05, 2022 IST | Desk Team

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज ‘मुख्यमंत्री शतोउद्यमी सारथी योजना’ शुरू करने की घोषणा की।

श्री खट्टर नारायणगढ़ के अम्बेडकर भवन में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना मेले का अवलोकन एवं निरीक्षण करने के बाद उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा,‘मुख्यमंत्री शतोउद्यमी सारथी योजना’ नामक इस नई योजना के तहत समाज के पांच अनुभवी लोगों को हर सौ परिवारों के ऊपर सारथी लगाया जायेगा जो इन परिवारों के लिये सारथी बनकर उन्हें आगे बढ़ने का काम करेंगे।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 15 लाभार्थियों को स्वरोजगार से सम्बन्धित बैंक द्वारा उपलब्ध करवाए गये स्वीकृति पत्र और चेक भी वितरित किये।
Advertisement
समाज उत्थान में कार्य करना चाहिए
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार चाहती है कि विभिन्न कामों में अनुभव रखने वाले लोग जैसे कारपेंटर,सुनार इत्यादि अनुभवी लोग आगे आएं और अपने जैसे लोगों को ट्रेनिंग देते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाएं। ऐसा करने पर सरकार उन्हें प्रमाण पत्र और धन भी देगी। इस योजना के तहत गरीबों को केवल कर्ज देने से काम नहीं चलेगा, उस कर्ज का फायदा भी लोगों को होना चाहिए। समाज के लोगों को आगे आकर समाज उत्थान में कार्य करना चाहिए। इस योजना के तहत हरियाणा के 15 लाख परिवारों को एक लाख 80 हजार की वार्षिक आमदनी से आगे बढ़ने के लिये काम किया जायेगा।
कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया गया
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन भी किया। उन्होंने पात्र लोगों से बातचीत करते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिये प्रेरित भी किया और कहा कि केन्द, और प्रदेश सरकार द्वारा बहुत सी कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया गया है और लोग इन योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। प्रदेश में हर परिवार सुखी रहे, इसके लिये परिवार पहचान पत्र के माध्यम से मूल्यांकन करते हुए जिस परिवार की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से कम है, उन सभी योज्ञ पात्रों को अंत्योदय मेले के माध्यम से योजनाओं का लाभ दिलाकर स्वावलंबी बनाने के लिये प्रेरित कर रहे हैं। प्रदेश में हर परिवार का उत्थान करना हमारा लक्ष्य है। कोई भी परिवार गरीब न रहे,इसके लिये निरंतर कार्य किये जा रहे हैं। सरकार का मुख्य उद्देश्य गरीबी की रेखा से नीचे जीवनयापन करने वालों की संख्या कम करके एपी)एल की संख्या को बढ़ना है।
उत्थान योजना मेला
श्री खट्टर ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार ’ का मकसद गरीब परिवारों को सुखी करने का है। समाज के सभी की भावना ये होनी चाहिए कि जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उनका अंत्योदय कर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जाये। गरीब और अमीर के बीच की बढ़ती खाई को कम करने के लिये ये मेले आयोजित किये जा रहे है।
Advertisement
Next Article