Haryana: मनोहर लाल खट्टर ने कहा- पिछले साल की तुलना में पराली जलाने की घटनाओं में कमी आई
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को यहां कहा कि हरियाणा में खेतों में पराली जलाने की घटनाएं पिछले साल की तुलना में घटी हैं
07:05 PM Oct 31, 2022 IST | Desk Team
प्रदूषण के स्तर को कम देखते हुए हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने औपचारिक रूप से स्पष्ट किया कि हरियाणा राज्य में पराली जलाने की घटना पहले की तुलना में कम देखी गई है। और पंजाब और उत्तर प्रदेश में इस तरह के मामलों में और भी कमी देखी गई है।
Advertisement
खट्टर ने पराली जलाने को लेकर कही यह अहम बातें
खट्टर ने यह भी कहा कि पराली जलाने के मुद्दे पर स्थायी समाधान के प्रयास में किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर धान के अवशेष खरीदने के मामले में विचार करने के लिए एक विशेषज्ञ समिति बनाई गयी है।
मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पंजाब में 15 सितंबर से 30 अक्टूबर के बीच खेतों में आग लगाने की 13,873 घटनाएं सामने आईं, वहीं हरियाणा में इनके केवल करीब 10 प्रतिशत मामले देखे गये हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अगर पंजाब के साथ तुलना करें तो यह 10 प्रतिशत है।
Advertisement

पंजाब में पराली जलाने के मामले हर रोज सामने आए- सीएम
हरियाणा में इस साल पराली जलाने की घटनाएं कम हो गयी हैं। राज्य में पिछले साल ऐसी 2,561 घटनाएं सामने आई थीं, लेकन इस साल इनकी संख्या 1,925 रह गयी जो करीब 25 प्रतिशत की गिरावट है। पंजाब में जबकि 13,873 मामले आये हैं।’’
खट्टर ने कहा कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण भी पंजाब को समय-समय पर पराली जलाने के मुद्दे पर निर्देश दे रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘हाल में, मैंने पराली के लिए एमएसपी के बारे में बात की थी। इसके लिए हमने एक समिति बनाई है जो अपनी सिफारिशें देगी। समिति की सिफारिशें आने के बाद हम आगे के कदम उठाएंगे।’’ समिति के अध्यक्ष कृषि के लिए राज्य महानिदेशक रहेंगे, वहीं हरियाणा नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी के महानिदेशक इसके एक सदस्य होंगे।
Advertisement