Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हरियाणा ग्रामीण विकास विभाग की स्पेशल टास्क फोर्स को मिला नया चेयरमैन, योगेंद्र सिंह राणा ने संभाला कार्यभार

02:32 PM Nov 11, 2025 IST | Pankhil Verma
Haryana News

Haryana News: हरियाणा के ग्रामीण विकास विभाग के तहत गठित राज्य स्तरीय स्पेशल टास्क फोर्स का नया चेयरमैन मिल गया है। असंध विधानसभा क्षेत्र के विधायक योगेंद्र सिंह राणा ने आज चंडीगढ़ के पंचायत भवन, सेक्टर-28 में औपचारिक रूप से अपना कार्यभार संभाला। इस अवसर पर राज्य के कई विधायक, जनप्रतिनिधि और करनाल जिले से जुड़े गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान सभी ने उन्हें इस नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी और उनके कार्यकाल से ग्रामीण विकास को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई।

Haryana News: विकास कार्यों में पारदर्शिता और तेजी पर जोर

चेयरमैन पद का कार्यभार संभालने के बाद योगेंद्र सिंह राणा ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग के सभी कार्यों को पारदर्शी, प्रभावी और परिणाममुखी बनाया जाएगा। उनका कहना था कि विभाग की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि राज्य के हर गांव तक विकास योजनाओं का लाभ समय पर और सही तरीके से पहुंचे।

उन्होंने बताया कि स्पेशल टास्क फोर्स का गठन इसलिए किया गया है ताकि राज्यभर में चल रहे विकास कार्यों की निगरानी, समीक्षा और समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके। राणा ने कहा कि वे स्वयं प्रत्येक जिले के विकास कार्यों की प्रगति पर नजर रखेंगे और अधिकारियों के साथ मिलकर योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू करेंगे।

Advertisement

Haryana News Today: स्पेशल टास्क फोर्स की भूमिका

योगेंद्र सिंह राणा ने कहा कि यह टास्क फोर्स राज्य के ग्रामीण इलाकों में चल रही परियोजनाओं की गुणवत्ता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए काम करेगी। फोर्स यह भी सुनिश्चित करेगी कि किसी भी विकास योजना में देरी या गड़बड़ी न हो और लाभार्थियों को योजनाओं का पूरा लाभ मिले। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग की कई योजनाएं जैसे सड़क, पेयजल, स्वच्छता, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं सीधे गांवों के जीवन स्तर को प्रभावित करती हैं। इसलिए इन सभी क्षेत्रों में समन्वित और योजनाबद्ध तरीके से काम करने की जरूरत है।

जनप्रतिनिधियों ने दी शुभकामनाएं

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों और गणमान्य व्यक्तियों ने चेयरमैन योगेंद्र सिंह राणा को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि राणा के नेतृत्व में ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं को नई दिशा मिलेगी और गांवों में तेज और स्थायी विकास संभव होगा। जनप्रतिनिधियों ने यह भी विश्वास जताया कि उनकी सक्रियता और अनुभव से ग्रामीण इलाकों में बुनियादी सुविधाओं का स्तर ऊंचा उठेगा और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

ग्रामीण विकास को नई गति देने का संकल्प

अपने संबोधन के अंत में योगेंद्र सिंह राणा ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नीतियों और योजनाओं को जमीन पर उतारने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करेगी।राणा ने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि हर गांव आत्मनिर्भर बने और हर नागरिक को बुनियादी सुविधाएं समय पर मिलें। पारदर्शिता, जवाबदेही और परिणाममुखी काम ही हमारी प्राथमिकता होगी।”

यह भी पढ़ें: RDX या अमोनियम नाइट्रेट! छापेमारी में मिला 360 किलो विस्फोटक, 100 मीटर तक तबाही मचाने में सक्षम

Advertisement
Next Article