Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हरियाणा के हितों पर हुई अहम बैठक, PM मोदी की प्रस्तावित रैली की तैयारियों पर भी विस्तार से बातचीत

12:39 PM Oct 12, 2025 IST | Pankhil Verma
Haryana News, PHOTO (social media)

Haryana News: हरियाणा सरकार की एक अहम बैठक में राज्य से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान प्रधानमंत्री की प्रस्तावित रैली की तैयारियों पर भी विस्तार से बातचीत हुई। कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने जानकारी दी कि रैली की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और इसे सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

Haryana News: अमनीत पी. कुमार के मामले में क्या है स्थिति?

जब पत्रकारों ने मंत्री कृष्ण बेदी से अमनीत पी. कुमार के मामले में सहमति न बनने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई "पेंच" नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि न तो परिवार की ओर से कोई विरोध है और न ही सरकार की तरफ से। मंत्री ने बताया कि पूरा परिवार और सरकार एकमत हैं और किसी भी तरह की नाइंसाफी नहीं होने दी जाएगी।

अमनीत पी. कुमार के अनुरोध पर SSP का ट्रांसफर

मंत्री ने बताया कि अमनीत पी. कुमार के कहने पर संबंधित एसएसपी को ट्रांसफर किया गया है। उसे फिलहाल किसी थाने की जिम्मेदारी नहीं दी गई है, यानी उसे "ऑन रोड" रखा गया है। यह फैसला अमनीत के साथ न्याय सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है।

Cabinet Minister Krishna Bedi: सरकार और परिवार के बीच निरंतर संवाद

मंत्री कृष्ण बेदी ने यह भी बताया कि परिवार के साथ लगातार बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा डेप्युटेशन भेजा नहीं जा सकता क्योंकि दो कैबिनेट मंत्री, सरकार के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी और तीन वरिष्ठ अधिकारी – मोहम्मद साइन, विजय दहिया और वुडंरु – पूरी रात परिवार के साथ रहे और उनकी समस्याओं को समझने व समाधान के लिए प्रयासरत हैं।

अमनीत पी. कुमार: एक योग्य अफसर

मंत्री ने अमनीत पी. कुमार की प्रशंसा करते हुए उन्हें एक काबिल अफसर बताया। उन्होंने कहा कि अमनीत न केवल एक कुशल अधिकारी हैं बल्कि उनके अपने समाज की बेटी भी हैं, जिससे उनका भावनात्मक जुड़ाव भी है। इसी प्रकार उन्होंने वाई पूरण कुमार का भी उल्लेख किया और उन्हें एक योग्य और होनहार अफसर बताया, जो उनके समाज से थे।

घटना की जांच जारी, परिवार को मिलेगा न्याय

घटना किन परिस्थितियों में हुई, इस पर जांच अभी चल रही है। मंत्री ने भरोसा दिलाया कि पूरी पारदर्शिता के साथ मामले की जांच की जा रही है और परिवार को हरसंभव सहायता दी जा रही है। सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि परिवार को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और उन्हें पूरा न्याय मिले।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का 17 अक्टूबर को सोनीपत दौरा, सीएम सैनी ने की तैयारियों की समीक्षा

Advertisement
Advertisement
Next Article