देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
Haryana News: करनाल प्रशासन से आंगरबाड़ी वर्कर्स नाराज नजर आए हैं। आंगनबाड़ी वर्कर एवं हेल्पर यूनियन की बैठक सीटू कार्यालय में जिला प्रधान रूपा राणा की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान कर्मियों को कई माह से वेतन न मिलना, आंगनबाड़ी केंद्रों का किराया, कर्मचारियों का हड़ताल के दौरान का मानदेय मुख्य मुद्दा रहा।
Highlights
उन्होंने आरोप लगाया कि वेतन न मिलने के कारण वह बच्चों के स्कूलों में दाखिले नहीं करवा पा रही हैं। उनके पास किताबें खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं। बैठक का संचालन जिला सचिव बिजनेश राणा ने किया। इसके बाद जिला कमेटी वर्करों व हेल्परों की मागों व समस्याओं को लेकर जिला कार्यक्रम अधिकारी करनाल से मिलीं। बैठक को जिला सचिव बिजनेश राणा, कैशियर सतपाल सैनी, संगठन सचिव रीना व जिला कार्यक्रम अधिकारी करनाल, CDPO कमलेश सुहाग ने संबोधित किया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी करनाल ने यूनियन को आश्वासन दिया कि 20 अप्रैल तक सभी वर्करों व हेल्परों का वेतन उनके खातों में डाल दिए जाएगा। जिला प्रधान रूपा राणा, सचिव बिजनेश राणा, रीना व सतपाल सैनी ने कहा कि करनाल में अधिकारियों की लापरवाही से छह महीने तक मानदेय नहीं मिला। दो साल से आंगनबाड़ी केंद्रों का किराया, हड़ताल का मानदेय व सर्वे करने के लिए रजिस्टर तक नही मिल रहे हैं।