Haryana News: गरीब परिवारों के लिए CM खट्टर ने किया बड़ा एलान, बोले- मेरिट में मिलेगी इतने अंकों की छूट
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य के अंत्योदय परिवारों के लिए एक बड़े तोहफे का ऐलान किया है। सरकार ने PGT-TGT की भर्ती में अंत्योदय परिवारों को मेरिट के नंबरों में छूट देने का फैसला किया है।
11:59 AM Dec 07, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य के अंत्योदय परिवारों के लिए एक बड़े तोहफे का ऐलान किया है। सरकार ने PGT-TGT की भर्ती में अंत्योदय परिवारों को मेरिट के नंबरों में छूट देने का फैसला किया है, जिसके तहत अब 1 लाख से कम आय वाले परिवारों को मेरिट में 50 वहीं 1.80 लाख तक आय वाले को मेरिट में 40 नंबरों की छूट दी जाएगी। भर्ती हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से होगी।
Advertisement
स्कूलों द्वारा मनमाने ढंग से दिए जा रहे वेतन से निजात
Advertisement
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने कहा इस पहल से निश्चित रूप से प्रशिक्षित अध्यापकों को प्राइवेट स्कूलों द्वारा मनमाने ढंग से दिए जा रहे वेतन के भेदभाव से भी निजात मिलेगी। प्राइवेट स्कूलों में ऐसे अध्यापकों को 8-10 हजार रुपये मासिक वेतन मिलता है तो वहीं निगम के माध्यम से लगे TGT अध्यापकों को 25000 रुपये व PGT को 29000 रुपये मासिक वेतन मिलेगा।
Advertisement
ड्राइवरों के पद भरने की मंजूरी पर कार्य
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि अभी तक आउटसोर्सिंग पॉलिसी के तहत एजेंसियों के माध्यम से लगे लगभग 90 हजार कर्मचारियों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से समायोजित गया है।वहीं डायल 112 वाहन के लिए 1500 ड्राइवरों के पद भरने की मंजूरी पर कार्य किया जा रहा है।

Join Channel