Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Haryana News : सुशील गुप्ता का दावा-हरियाणा में AAP का तेजी से हो रहा है विकास

आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता सुशील गुप्ता ने शनिवार को दावा किया कि उनकी पार्टी का हरियाणा में तेजी से विस्तार हो रहा है।

04:08 PM Aug 13, 2022 IST | Desk Team

आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता सुशील गुप्ता ने शनिवार को दावा किया कि उनकी पार्टी का हरियाणा में तेजी से विस्तार हो रहा है।

आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता सुशील गुप्ता ने शनिवार को दावा किया कि उनकी पार्टी का हरियाणा में तेजी से विस्तार हो रहा है और लोग इसे राज्य को भ्रष्टाचार तथा बेरोजगारी के कुचक्र से निकालने वाले एकमात्र राजनीतिक विकल्प के तौर पर देख रहे हैं।
Advertisement
हरियाणा प्रभारी गुप्ता ने कहा कि
‘सत्ता हासिल’ करने के लिए लोगों को मुफ्त की सौगात देने संबंधी वादा करने को लेकर प्रतिद्वंद्वी पार्टियों द्वारा किए जा रहे हमलों पर ‘आप’ के हरियाणा प्रभारी गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं जनता को देना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए और किसी को भी इसे गलत नहीं देखना चाहिए।उल्लेखनीय है कि पड़ोसी पंजाब में आप को मिली शानदार जीत से हरियाणा इकाई भी उत्साहित है हालांकि पार्टी वर्ष 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में कोई करिश्मा नहीं दिखा पाई थी।
स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार ला सकती है 
राज्यसभा सदस्य गुप्ता ने  फोन पर दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘आप अब हरियाणा में तेजी से अपना विस्तार कर रही है। हम अपनी इकाई प्रत्येक गांव में बना रहे हैं…लोग हमें एक विकल्प के तौर पर देख रहे हैं जो राज्य को भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के दलदल से निकाल सकती है और स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार ला सकती है।’’हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने में करीब दो साल का वक्त है, लेकिन गुप्ता का कहना है कि उनकी पार्टी ने इसकी तैयारी पहले ही शुरू कर दी है।
हरियाणा में भाजपा और आप के बीच सीधा मुकाबला
हरियाणा में बेरोजगारी को सबसे बड़ी चुनौती रेखांकित करते हुए गुप्ता ने कहा कि आप की राज्य इकाई 17 अगस्त को दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेगी और मनोहर लाल खट्टर से रोजगार सृजित करने की कार्ययोजना तैयार करने की मांग करेगी।गुप्ता ने कांग्रेस पर भी हमला करते हुए कहा कि वह आपसी झगड़े में व्यस्त है और ‘आप’ राज्य में विपक्ष की भूमिका निभा रही है। उन्होंने दावा किया कि वर्ष 2024 के चुनाव में हरियाणा में भाजपा और आप के बीच सीधा मुकाबला होगा।
Advertisement
Next Article