DGP Op Singh के नेतृत्व में ऑपरेशन ट्रैक डाउन, 1631 अपराधी काबू, 319 कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
Haryana News Today: हरियाणा पुलिस द्वारा पुलिस महानिदेशक श्री ओ.पी. सिंह के नेतृत्व में चलाया जा रहा राज्यव्यापी अभियान “ऑपरेशन ट्रैक डाउन” लगातार उल्लेखनीय सफलता की नई कहानियाँ लिख रहा है। इस मिशन का उद्देश्य है—गंभीर अपराधों में वांछित, फरार, इनामी और आदतन अपराधियों की धरपकड़ कर कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाना। 11 नवम्बर 2025 तक की कार्रवाई में कुल 1631 अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें 319 कुख्यात और अंतरराज्यीय अपराधी शामिल हैं।
Haryana News Today: ऑपरेशन की रणनीति और प्रभाव

यह मिशन न केवल राज्य में अपराधियों के नेटवर्क को ध्वस्त कर रहा है, बल्कि पुलिस की सटीक खुफिया कार्रवाई, त्वरित समन्वय और तकनीकी दक्षता का भी प्रतीक बन गया है। हरियाणा के विभिन्न जिलों—अम्बाला, पलवल, सिरसा (डबवाली) और यमुनानगर—में हाल ही में की गई पुलिस कार्रवाइयाँ इस मुहिम की व्यापक सफलता को दर्शाती हैं।
Ambala Police News: जिला अम्बाला की बड़ी कार्रवाई
अम्बाला पुलिस ने अंतरराज्यीय ईरानी गैंग के चार सक्रिय सदस्यों—मुख्य सरगना गुलाम अब्बास उर्फ रिहाना रजवी, मोहम्मद खान, अकबर मियां शेख और असदुल्ला खान उर्फ कालिया—को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह देशभर में 105 से अधिक सोना और हीरे की चोरी व ठगी की वारदातों में संलिप्त रहा है। पुलिस ने आरोपियों से चार मोबाइल फोन, चार सिम कार्ड और वारदात में प्रयुक्त दो एक्टिवा बरामद की हैं, जो इस नेटवर्क की सक्रियता और फैलाव को उजागर करता है।
Dabwali Police Action: डबवाली पुलिस का नशा तस्करों पर प्रहार
डबवाली पुलिस ने नशा तस्करी के नेटवर्क पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए करीब सवा करोड़ रुपये मूल्य की 256.13 ग्राम हेरोइन सहित तीन अंतरराज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई “ऑपरेशन ट्रैक डाउन” के तहत नशा मुक्त हरियाणा के लक्ष्य को सशक्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पंजाब और हरियाणा में हत्या, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट जैसे गंभीर अपराधों के कई मामले पहले से दर्ज हैं।
यमुनानगर में काला राणा गैंग पर शिकंजा

जिला अपराध शाखा-2, यमुनानगर ने पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात काला राणा गैंग से जुड़े दो अपराधियों—मनीष सिंगारी उर्फ मन्नू और तरुण सिंगारी उर्फ तन्नू—को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी हत्या के प्रयास, रंगदारी, धोखाधड़ी और आर्म्स एक्ट जैसे संगीन मामलों में वांछित थे। यह गिरफ्तारी न केवल गैंग की सक्रियता पर विराम है, बल्कि क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस की तत्परता को भी दर्शाती है।
पलवल में इनामी आरोपी गिरफ्तार
पलवल पुलिस ने एसटीएफ इकाई के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए हत्या के मामले में फरार 5000 रुपये के इनामी आरोपी चंद्रभान को जिला जींद के नरवाना से गिरफ्तार किया। फरवरी 2024 में हुई हत्या के इस मामले में मुख्य आरोपी रविंद्र और उसकी पत्नी कांती को पहले ही जेल भेजा जा चुका था। फरार चालक चंद्रभान की गिरफ्तारी के साथ ही मामले का महत्वपूर्ण अध्याय पूरा हुआ। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद उसे अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Operation Track Down: DGP हरियाणा का संदेश
डीजीपी हरियाणा श्री ओ.पी. सिंह ने कहा कि “ऑपरेशन ट्रैक डाउन” हरियाणा पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति का सशक्त उदाहरण है। उन्होंने कहा कि अपराध चाहे नशा तस्करी, हत्या, ठगी, रंगदारी या साइबर अपराध का हो—हर अपराधी को कानून के शिकंजे में लाना हरियाणा पुलिस का लक्ष्य है। यह मुहिम तब तक जारी रहेगी जब तक राज्य में अपराधमुक्त वातावरण स्थापित नहीं हो जाता।

Join Channel