IndiaWorldDelhi NCRUttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir BiharOther States
Sports | Other GamesCricket
HoroscopeBollywood KesariSocialWorld CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

नूंह हिंसा को लेकर पुलिस की कार्रवाई, राजस्थान के गांव में छापेमारी कर 10 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया

12:58 PM Aug 24, 2023 IST
Advertisement
हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को भड़की हिंसा में पुलिस ने ने कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और अभी भी कई गिरफ्तारी की जा रही है। इसी बीच पुलिस ने हिंसा राजस्थान के चूहड़पुर गांव में छापेमारी के दौरान 10 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस इससे पहले हिंसा को भड़काने के लिए सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट शेयर करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। अभी तक नूंह हिंसा को लेकर 61 प्राथमिकता दर्ज की जा चुकी है और 287 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 
30 जुलाई को की थी प्लानिंग 
आपको बता दें, हरियाणा के फिरोजपुर नमक गांव के रहने वाले अलीजान ने कबूला है की नूंह में 31 जुलाई को निकाली जा रही यात्रा धार्मिक यात्रा पर हमला करने की योजना अपने गांव तथा रिश्तेदारों के साथ 30 जुलाई की रात को बना ली थी। यात्रा पर फायरिंग करने के लिए गैर लाइसेंसी बंदूको की गोलियां जुटाना शुरू कर दी थी। साथ ही एक दर्जन से ज्यादा भरवा कारतूस भी इक्कठा कर लिए गए थे। पूछताछ के दौरान अलीजान ने तीन लोगों का नाम बताया है जिनमे से पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है और अब उनसे भी पूछताछ की जा रही है। 
चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल 
वहीं, आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था और पुछताछ करने के बाद बुधवार को उसे अदालत में पेश कर चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। आरोपी के पास से गैर लाइसेंसी डबल बैरल मिली है जिसे फोरेंसिक जांच के लिए लैब भेजा दिया गया है। 
Advertisement
Next Article