India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

हरियाणा में 28 अगस्त को फिर से ब्रजमंडल यात्रा निकालने का हुआ ऐलान, तनाव के बीच लगी पाबंदी

01:23 PM Aug 27, 2023 IST
Advertisement
नूंह में हालही के दिनों में हुई हिंसा से अभी तक राज्य उबर नहीं पाया है ऐसे में हिन्दू समाज एक बार फिर यात्रा निकलना चाहता है। हालांकि, सरकार की तरह से यात्रा निकालने की इजाज़त नहीं दी गई है। बता दें सीएम ने कहा कि पिछले दिनों नूंह में जो घटनाएं हुई हैं, उसके चलते कानून-व्यवस्था की दृष्टि से यात्रा की इजाजत नहीं दी गई है। 

 हरियाणा पुलिस ने इस यात्रा की अनुमित देने से किया इनकार

नूंह के डिप्टी कमिश्नर धीरेंद्र खडगटा ने बताया कि  ‘हमने यात्रा को अनुमति देने से इनकार कर दिया है।  फिर भी कुछ लोगों ने कहा है कि वे यात्रा का आयोजन करेंगे। किसी भी तरह की हिंसा और अप्रिय घटना से बचने के लिए नूंह प्रशासन ने 25 से 29 अगस्त तक इंटरनेट सेवा और बल्क एसएमएस पर प्रतिबंध लगा दिया है।  सर्व हिंदू समाज मेवात में यात्रा को लेकर अड़ा हुआ है और उसने 28 अगस्त को फिर से ब्रजमंडल यात्रा निकालने का ऐलान किया है। हालांकि, हरियाणा पुलिस ने इस यात्रा को इजाजत देने से इनकार कर दिया है. विश्व हिंदू परिषद ने कहा है कि इसके लिए अनुमति की जरूरत नहीं है। पुलिस प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था के तमाम इंतजाम किये हैं. सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील जिले में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। सीएम का बड़ा बयान नूंह की ब्रज मंडल यात्रा पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बड़ा बयान सामने आया है। आगे बता दें  सीएम ने कहा कि ब्रज मंडल यात्रा की इजाजत नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि सावन का महीना है, सबकी आस्था है, इसलिए मंदिरों में जलाभिषेक की इजाजत होगी। सीएम ने कहा कि सभी लोग अपने-अपने स्थानीय मंदिरों में जलाभिषेक कर सकेंगे। 

Advertisement
Next Article