हरियाणा : 700 से ज्यादा जगहों पर चला बुलडोजर, सरकार ले रही बड़ा एक्शन
12:01 PM Aug 07, 2023 IST
Advertisement
हरियाणा में सरकार का एक्शन अभी भी जारी है। बता दें सरकार लगातर आरोपियों की बस्ती और अवैध निर्माण पर बुलडोजर से सख्त एक्शन कर रही है। इतना ही नहीं एसडीएम अश्वनी कुमार ने बताया कि ये निर्माण अवैध थे और उपद्रवियों ने इनका इस्तेमाल हिंसा के दौरान पथराव करने के लिए किया था।
चार बुलडोजर से होटल को 4 घंटे में ढहा दिया गया
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि सहारा होटल की छत से लोगों ने पथराव और फायरिंग की। उन्होंने बताया कि होटल मालिक को सबकुछ पता था, लेकिन इसके बाद भी उसने अपराधियों को पत्थर इकट्ठा करने से नहीं रोका. चार बुलडोजर से 4 घंटे में होटल को ढहा दिया गया। नूंह के उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि जिले में अवैध निर्माण और असामाजिक गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। नूंह में हुई हिंसा के बाद हरियाणा सरकार का बुलडोजर एक्शन जारी है। रविवार को हिंसा प्रभावित नूंह में प्रशासन ने एक होटल समेत कई अवैध ढांचों पर बुलडोजर चला दिया. आरोप है कि जब नूंह में जुलूस के दौरान हिंसा भड़की तो इन्हीं जगहों से जुलूस पर पथराव किया गया। आगे बता दें नूंह के नल्हड़ रोड चौक के पास 3 मंजिला सहारा होटल, एक रेस्टोरेंट और टाइल्स के एक शोरूम पर बुलडोजर चला दिया गया।
Advertisement