Gurugram: रजाई-गद्दे के गोदाम में भीषण आग, 1 घंटे में पाया गया काबू
हरियाणा के Gurugram से आग लगने की एक बड़ी घटना सामने आ रही है, दरअसल गुरुग्राम के बसई रोड स्थित रवि नगर में रजाई-गद्दे से भरे एक गोदाम में शुक्रवार देर शाम भीषण आग लग गई। गनीमत रही की गोदाम के अंदर उस समय कोई मौजूद नहीं था, किसी के घायल होने की अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है। गोदाम के बाहर बैठे या वहां से गुज़र रहे लोगों ने जब आग लगने की लपटें उठती हुई देखी तो तुरंत ही फायर ब्रिगेड को फ़ोन कर इसकी जानकारी दी। लोगों ने आग बुझाने के लिए आग पर पानी डाला और उसे बुझाने का प्रयास किया। तुरंत ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियों ने 1 घंटे में आग पर काबू किया।
- गुरुग्राम के एक गोदाम में शुक्रवार शाम भीषण आग लग गई
- गोदाम के बाहर बैठे लोगों ने तुरंत ही फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी
- किसी के घायल होने की अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है
- फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियों ने 1 घंटे में आग पर काबू किया
शार्ट-शर्किट से लगी आग
बताया जा रहा है कि आग बहुत बड़े स्तर पर फ़ैल चुकी थी जिससे दमकल विभाग को 1 घंटे से भी ज्यादा समय आग पर काबू पाने में लग गया। आस पास से मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने गोदाम किराये पर ले रखा है जिसमें वह सर्दियों में रजाई-गद्दे बिकने का काम करता है और गर्मियों में वह इसमें कूलर बेकता है। घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना अभी तक नहीं मिली है। अभी तक की जांच में आग लगने का कारण शार्ट-शर्किट बताया जा रहा है, आग लगने का मुख्य कारण अभी तक पता नहीं चल सका है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।