देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
शाहाबाद के इलेक्ट्रिक दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक
09:51 AM May 13, 2024 IST | Aastha Paswan
Haryana: आग लगने के हादसे भी तेजी से बढ़त जा रहे हैं। ताज मामला कुरुक्षेत्र के शाहाबाद इलाके से आया है। जहां एक इलेक्ट्रिल की दुकान और गोदाम में आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया गया। फायरब्रिगेड की चार गाड़ियों को आग बुझाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। करीब सवा तीन घंटे के बाद इस पर पूरी तरह से काबू पाया गया।
Advertisement
Highlights
Advertisement
- इलेक्ट्रिल की दुकान में लगी भयंकर आग
- धूं-धूं कर जला लाखों का सामान
- 3 घंचे बाद आग पर पाया काबू
शाहाबाद में ईदगाह रोड पर रविवार की अल सुबह 2:45 बजे बाबी इलेक्ट्रिकल की दो मंजिला दुकान व गोदाम में आग लग गई। आग लगने का कारण दुकान के पास से निकल रही बिजली की तारों में शार्ट-सर्किट बताया जा रहा है। भीषण आग पर काबू पाने में फायरब्रिगेड की चार गाड़ियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
Advertisement

तीन घंचे बाद आग पर पाया काबू
करीब सवा तीन घंटे के बाद सुबह छह बजे आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया है। दुकान मालिक बाबी नावल्टी ने बताया कि उनकी दुकान के पड़ोस में रहने वाले रमन शर्मा ने रविवार को फोन करके बताया कि उनकी दुकान से आग की लपटें उठ रही हैं और जिसके बाद डायल 112 की टीम ने करीब 2:45 बजे फायर ब्रिगेड में दुकान में आग लगने की इसकी सूचना दी थी।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड
सूचना मिलते ही वह दुकान पर पहुंचे और तब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी, शहरी पुलिस चौकी से मुख्य सिपाही जिया लाल व डायल 112 की टीम भी मौके पर पहुंच कर आग बुझाने के मिशन में जुटी थी। आग के कारण पहली व दूसरी मंजिल पर लगे शटर का सिस्टम फेल हो गया था जिस कारण शटर उठ नहीं पाया।

दूसरी मंजिल के शटरों को तुड़वाया गया और हाइड्रा की मदद से से डाला गया। दूसरी मंजिल की दीवार को तोड़कर पानी की बौछारों से गोदाम में आग पर काबू पाया गया। दुकानदार बाबी ने कहा कि उसकी दुकान व सामान का किसी तरह का बीमा नहीं है। सामान, फिटिंग के साथ-साथ खाता-बही जिसमें उधारी व अन्या हिसाब किताब लिखा था वह भी सब जलकर राख हो गया है। वहीं आग से भवन भी क्षतिग्रस्त हुआ है और दुकान की दुकान व लेंटर के गिरने का खतरा बना हुआ है।
Advertisement

Join Channel