Haryana Assembly Elections: कांग्रेस ने जारी की 9 उम्मीदवारों की दूसरी सूची
Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टीयों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। कांग्रेस ने चुनाव को लेकर रविवार को एक और लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। पार्टी ने इससे पहले 32 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पहलवान विनेश फोगाट का नाम भी शामिल था। हरियाणा में 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर है। चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
गठबंधन को लेकर कांग्रेस और AAP में बातचीत जारी
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर कई दौर की बातचीत हो चुकी है। हालांकि दोनों ही दल अब तक अंतिम निर्णय के हालत में नहीं पहुंचे हैं। चर्चा है कि आम आदमी पार्टी को कांग्रेस हरियाणा में 5 सीटें दे सकती है। कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत करने वाले आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने शायराना अंदाज में कहा कि आरजू भी है, हसरत भी है और उम्मीद भी है।
2019 में बीजेपी ने बनाई थी सरकार
हरियाणा के 2019 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 40 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी। कांग्रेस को 31 और जेजेपी को 10 सीटों पर जीत मिली थी। बीजेपी ने जेजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी लेकिन इस साल की शुरुआत में गठबंधन टूट गया। दरअसल हरियाणा विधानसभा चुनाव में पहली बार 85 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग और 40% दिव्यांगता वाले दिव्यांग मतदाता घर बैठे वोट डाल सकेंगे।
हरियाणा में 5 अक्टूबर को चुनाव
हरियाणा में 5 अक्टूबर 2024 को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव होंगे। चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर 2024 को घोषित किए जाएंगे। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर है और नामांकन पत्रों की जांच 13 सितंबर को होगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।