Haryana: हरियाणा में बीजेपी विधायक दल की बैठक आज, 17 अक्टूबर को होगा शपथ ग्रहण
Haryana: हरियाणा में भाजपा की शानदार जीत के बाद 17 अक्टूबर को पंचकूला के शालीमार ग्राउंड में नए मुख्यमंत्री शपथ लेंगे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा, केंद्रीय मंत्री और 16 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। वहीं, शपथ समारोह से पहले आज यानी 16 अक्टूबर को पंचकूला में विधायक दल की मीटिंग होगी। उसमें ऑब्जर्वर के तौर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव शामिल होंगे।
Highlights
- हरियाणा में BJP विधायक दल की बैठक आज
- 17 अक्टूबर को सीएम का होगा शपथ ग्रहण
- शपथ समारोह में PM मोदी, अमित शाह होंगे शामिल
आज BJP विधायक दल की बैठक- मोहन लाल बडोली
उन्होंने कहा कि 1966 के बाद 10 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के बाद बीजेपी ने हैट्रिक लगाने का काम किया है। शपथ ग्रहण की अग्रिम तैयारियों को लेकर बैठक हुई है। कल अमित शाह पर्यवेक्षक के तौर पर बीजेपी विधायक दल की बैठक में शामिल होगे। जिसका 10 बजे का निमंत्रण सभी नवनिर्वाचित विधायकों को दिया है। कल विधायक दल के नेता का चुनाव होगा।
पंचकूला में होगा शपथ ग्रहण समारोह
मिली जानकारी के अनुसार, पंचकूला के सेक्टर-5 शालीमार ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। इससे पहले सेक्टर-5 परेड ग्राउंड में कार्यक्रम रखा गया था। लेकिन किसी कारणवश कार्यक्रम स्थल में बदलाव किया गया है। अब इसे पंचकूला के सेक्टर-5 शालीमार दशहरा ग्राउंड में किया जा रहा है। रविवार को दशहरा ग्राउंड का निरीक्षण करने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे। यहां शपथ ग्रहण समारोह के लिए भव्य स्टेज तैयार किया जा रहा है।
हरियाणा के लोगों में उत्साह और जोश का माहौल
नायब सैनी ने अभी हाल ही मैं अपने शपथ ग्रहण समारोह के बारे में कहा था, हरियाणा प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और हरियाणा के दो करोड़ 80 लाख लोगों में उत्साह और जोश का माहौल है। राज्य में भाजपा तीसरी बार लगातार पूर्ण बहुमत के साथ आई है। शपथ ग्रहण समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समय मिल चुका है। साथ ही पार्टी का शीर्ष नेतृत्व भी समारोह में आ रहा है।
नायब सैनी दूसरी बार CM पद की लेंगे शपथ?
बता दें कि इस साल मार्च में मनोहर लाल की जगह नायब सिंह सैनी को भाजपा ने मुख्यमंत्री बनाया था। वह 17 अक्टूबर को दूसरी बार सीएम पद की शपथ लें सकते है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं