भीषण गर्मी से हरियाणमा में बढ़ी पानी की मांग, शहर को मिलेगी 30 फीसदी ज्यादा सप्लाई
Haryana: इन दिनों उत्तर भारत भीषण गर्मी से जूझ रहा है। इस तपनी गर्मी में लोगों को कई तरह की मुश्किलें झेलनी पड़ रही है। बता दें, भीषण गर्मी के बीच शहर में पेयजल की डिमांड भी बढ़ रही है। जन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पेयजल सप्लाई को करीब 30 प्रतिशत ओर बढ़ा दिया है, जिससे शहर वासियों को गर्मी के मौसम में पानी की कमी महसूस न हो।
Highlights
- भीषण गर्मी से जनता का हाल बेहाल
- गर्मी में पाली के लिए मचा हाहाकार
- 30 फीसदी ज्यादा होगी पानी की सप्लाई
पानी की सप्लाई में बढ़ोतरी
इन दिनों गर्मी के कारण लोगों का जीना दुश्वार हो रखा है इसी के चलते लोगों में पेयजल की डिमांड भी बढ़ी है। वहीं जन स्वास्थ्य विभाग ने लोगों की जरूरत को समझते हुए पानी की सप्लाई को 30 फीसदी बढ़ा दिया है। जहां पहले शहर में 32 से 33 मिलियन लीटर पानी की सप्लाई दी जाती थी। वहीं अब इसको बढ़ाकर 50 मिलियन लीटर कर दिया है।
155 लीटर पानी की होगी सप्लाई
प्रति व्यक्ति के अनुसार सप्लाई को देखें तो विभाग की ओर से शहर में सामान्य दिनों में 135 लीटर पानी प्रति व्यक्ति दिया जाता है। गर्मी के मौसम में इसे बढ़ाकर 155 लीटर तक किया जाता है, लेकिन इस बार भीषण गर्मी को देखते हुए सप्लाई को जरूरत के अनुसार इससे भी ज्यादा किया जा रहा है। बीते कई दिनों से पेयजल सप्लाई 155 लीटर प्रति व्यक्ति व प्रतिदिन से अधिक तक दी जा रही है।
अब 32 दिन बाद नहरों में आता है पानी
जन स्वास्थ्य विभाग के प्यौदा व मानस रोड स्थित पेयजल स्टोरेज टैंकों में सिरसा ब्रांच नहर से पानी आता है। इन टैंकों के अनुसार प्रतिदिन की सप्लाई को देखते हुए 24 दिन का पानी स्टोर किया जा सकता है। इसके अलावा विभाग ट्यूबवेलों के जरिये भी शहर में पानी की सप्लाई दे रहा है। सिरसा ब्रांच नहर में पानी निर्धारित समय पर पहुंचने में देरी होने के कारण यह परेशानी आ रही है।
वाटर स्टोरेज को लेकर बनाए जा रहे दो नए टैंक
टैंकों में पानी स्टोरेज की क्षमता प्रति टैंक 17.35 मिलियन लीटर पानी की है, यानी 17.75 करोड़ लीटर पानी स्टोरेज हो सकेगा। इससे पहले विभाग के पास तीन अन्य वाटर स्टोरेज टैंक भी हैं, जिनकी क्षमता 452 मिलियन लीटर पानी स्टोरेज की है। ये पानी 24 दिनों के लिए स्टोरेज किया जाता, इसके बाद नहरी पानी की सप्लाई शुरू होने के बाद टैंकों से सीधे पानी की सप्लाई शहर में की जाती है। अब दो नए वाटर स्टोरेज टैंकों के बनने से शहर में पानी की किल्लत नहीं रहेगी। लोगों को आसानी से पानी उपलब्ध हो सकेगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।