Haryana Election: आम आदमी पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। AAP की तीसरी लिस्ट में 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। आम आदमी पार्टी अब तक कुल 40 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है। आम आदमी पार्टी की तीसरी सूची में भी भाजपा-कांग्रेस के बागियों का नाम शामिल है। इसमें पार्टी ने रादौर सीट से भीम सिंह राठी को मैदान में उतारा है। राठी मंगलवार को ही कांग्रेस को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। इनके अलावा भाजपा नेता रहे सतीश यादव ने भी आज ही पार्टी में शामिल हुए थे। इनको AAP ने रेवाड़ी से टिकट दिया है।📢Announcement 📢The Party hereby announces the third list of candidates for the state elections for Haryana Assembly.Congratulations to all 💐 pic.twitter.com/XvZmY67yJr— AAP (@AamAadmiParty) September 10, 2024इससे पहले आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को ही हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नौ उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, जिसमें पूर्व मंत्री छत्रपाल सिंह को बरवाला से उम्मीदवार बनाया गया है। सिंह एक दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से आप में शामिल हुए थे। सीट बंटवारे पर कांग्रेस के साथ बातचीत विफल रहने के बाद सोमवार को पार्टी ने 20 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी।90 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार AAPकांग्रेस के साथ गठबंधन के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने सोमवार को कहा था, मैं साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि हम पहले दिन से ही सभी 90 सीटों के लिए तैयारी कर रहे हैं। चुनावों के लिए बहुत ज्यादा समय नहीं बचा है, नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर है इसलिए इंतजार खत्म हो गया है। आम आदमी पार्टी के एक अन्य नेता संजय सिंह ने कहा था कि पार्टी पूरी ताकत से हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ेगी। इससे पहले सोमवार को, गुप्ता ने कहा था कि अगर कांग्रेस शाम तक समझौता नहीं कर पाती है तो आप सभी 90 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम जारी करेगी। दोनों दलों के बीच बातचीत इस मुद्दे पर अटक गयी कि AAP कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।