Haryana Election: बीजेपी आज जारी करेगी अपना घोषणा पत्र
Haryana Election: हरियाणा में आगामी चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। सभी पार्टियों की तरफ से कई वादे किए जा रहे है। इसी कड़ी में BJP ने अपना चुनाव घोषणा पत्र तैयार कर लिया है। CONGRESS दूसरे चरण में बुधवार को अपना चुनाव घोषणा पत्र को जारी करेगी, जबकि BJP बुधवार यानी आज रोहतक में चुनाव घोषणा पत्र जारी करेगी। भाजपा पिछले 10 साल से सत्ता में है, इसलिए वह कराए गए विकास और मेरिट पर नौकरियों के दम पर वोट मांग रही है। इनके अलावा पार्टी युवा, महिलाओं. किसानों के साथ-साथ व्यापारियों, मजदूरों और पिछड़ों को साधने की तैयारी में हैं।
2019 में भाजपा ने संकल्प पत्र
भाजपा के 2019 विधानसभा चुनाव के लिए पेश किए संकल्प पत्र में 15 प्रमुख एजेंडों पर आधारित था, इसमें हरियाणा के लोगों के साथ 258 वादे किए गए थे। भाजपा के पास 1.70 लाख सुझाव आए थे, जिनमें से यह संकल्प पत्र तैयार किया गया था। 258 वादों में हर वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया गया था।
रोहतक में जारी करेंगे घोषणा पत्र
हरियाणा BJP के पूर्व अध्यक्ष एवं नेशनल सेक्रेटरी ओमप्रकाश धनखड़ की अध्यक्षता में पार्टी ने अपना चुनाव घोषणा पत्र तैयार किया है। इसके लिए अलग-अलग समूहों के साथ बैठकें हुईं। BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार यानी आज इसे रोहतक में जारी करने वाले हैं। ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि मजदूर, गरीब और पिछड़े वर्ग के कल्याण की योजनाओं पर खास फोकस किया गया है। BJP ने अपने पिछले दोनों चुनाव घोषणा पत्रों को शत प्रतिशत लागू किया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।