India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

Haryana Elections: AAP ने जारी की दूसरी लिस्ट, 9 उम्मीदवारों को दिया टिकट

03:32 PM Sep 10, 2024 IST
Advertisement

Haryana Elections: आम आदमी पार्टी हरियाणा में अब तक 29 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है। सोमवार को 20 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी और आज मंगलवार को दुसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। इस लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हुई है।

Highlights

AAP ने की दूसरी लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा

हरियाणा विधानसभा चुनाव(Haryana Elections) के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी। पार्टी ने दूसरी लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। अब तक 'आप' 29 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुका है।आम आदमी पार्टी ने साढौरा से रीता बामनिया, थानेसर से कृष्ण बजाज को चुनावी मैदान में उतारा है। इसके अलावा पार्टी ने इंद्री से हवा सिंह, रतिया से मुख्तियार सिंह बाजीगर, आदमपुर से एडवोकेट भूपेंद्र बेनीवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है।

Haryana Elections: 9 उम्मीदवारों के लिस्ट

आप ने बरवाला ने छत्रपाल सिंह को टिकट दिया है, छत्रपाल बीजेपी से आप में शामिल हुए हैं। छत्रपाल सिंह वो नेता हैं जो चौधरी देवीलाल को चुनाव हरा चुके हैं। 1991 में हिसार जिले के घिराय हलके से चौधरी देवीलाल चुनाव मैदान में उतरे थे, तब कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर छत्रपाल ने जीत दर्ज की थी। छत्रपाल सिंह ने कहा कि बार-बार नजरअंदाज किए जाने पर कार्यकर्ताओं में रोष को देखते हुए उन्होंने बीजेपी छोड़ने का फैसला लिया।


इसके अलावा बावल से जवाहर लाल, फरीदाबाद से प्रवेश मेहता और तिगांव से अबाश चंदेला को टिकट दिया है। इससे पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को अपनी पहली लिस्ट जारी की थी। इसमें पार्टी ने नारायणगढ़ से गुरपाल सिंह, कलायत से अनुराग ढांडा, पूंडरी से नरेंद्र शर्मा, घरौंडा से जयपाल शर्मा, असंध से अमनदीप जुंदला, बल्लभगढ़ से रविंद्र फौजदार, रनिया से हैप्पी रनिया, समालखा से बिट्टू पहलवान, उचाना कलां से पवन फौजी, दाबवली से कुलदीप गरदाना, बादशाहपुर से बीर सिंह सरपंच, बादली से रणबीर गुलिया समेत 20 उम्मीदवारों को टिकट दिया था।

नहीं बनी AAP और कांग्रेस की सहमति

कयास लगाए जा रहे थे कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस मिलकर विधानसभा का चुनाव लड़ेगी। लेकिन, दोनों दलों के बीच सीट शेयरिंग की सहमति नहीं बन पाई। इसके बाद आम आदमी पार्टी ने सोमवार को 20 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी थी। ऐसे में अब हरियाणा चुनाव(Haryana Elections) में इस बार मुकाबला सत्तारूढ़ भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच देखने को मिल सकता है।

गौरतलब है कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी। जबकि, चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article